ETV Bharat / state

राहुल गांधी के विदेश में दिए जा रहे बयानों पर भड़के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, बोले- देश का इतिहास पढ़ें - कांग्रैस नेता राहुल गांधी

प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल सोमवार को मेरठ पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में उनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर राहुल गांधी देश का और देश के प्रधानमंत्री का लगातार अपमान कर रहे हैं.

मंत्री नितिन अग्रवाल
मंत्री नितिन अग्रवाल
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:14 AM IST

ईटीवी भारत ने की मंत्री नितिन अग्रवाल से खास बातचीत

मेरठ: प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल सोमवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचकर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. साथ ही इस मौके पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों को भी सम्मानित किया. इस दौरान उनके साथ मेरठ के नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी रहे. मंच से बोलते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों से भारतीय जनता पार्टी की तुलना भी की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रदेश में विकास हो रहा है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में हालात अच्छे नहीं थे.

इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में अगर आबकारी से राजस्व कहीं सबसे ज्यादा आता है तो उत्तर प्रदेश में आता है. मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी नीति हमारी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे कहना चाहते हैं कि आबकारी नीति की वजह से जो भी इन्वेस्टर उत्तर प्रदेश में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस ऑफ डूइंग बिज़नेस को हमने लागू किया है और यही कारण है कि आज अगर सबसे ज्यादा एथेनॉल का कहीं उत्पादन हो रहा है तो वह हमारे यूपी में हो रहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूयार्क में बीजेपी को गोडसे की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी बताने वाले बयान पर पलटवार किया. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मैं तो लगातार कह रहा हूं कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री का लगातार अपमान विदेश में कर रहे हैं. ये राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश का इतिहास पढ़ें. शायद उन्होंने पढ़ा नहीं है. इस देश का विघटन अगर किसी ने किया तो उनके पूर्वजों ने किया है. उन्हें देश के इतिहास को पढ़ना और समझना चाहिए. इस देश को अगर विघटित किया है तो उनके परिवार के लोगों ने किया है. उन्हें ये कभी नहीं भूलना चाहिए. मंत्री ने कहा कि अगर राहुल गांधी ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे तो देश की जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

सोमवार को न्यूयार्क में फिर बीजेपी पर बरसे थे राहुल गांधी

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को न्यूयार्क में कहा है कि कि देश दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई का सामना कर रहा है. एक कांग्रेस द्वारा समर्थित और दूसरी भाजपा और उसके वैचारिक माता-पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शामिल हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. एक जिसका हम (कांग्रेस) प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरा जिसका समर्थन भाजपा और आरएसएस करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो सिद्धांत और विचारधारा प्रिय है, वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रिय है.

न्यूयार्क में ये बोले हैं राहुल

राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस द्वारा समर्थित और प्रचारित विचार नाथूराम गोडसे के थे. वह एक दक्षिणपंथी नेता था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी. महात्मा गांधी एक साधारण व्यक्ति थे, जिसने अहिंसा का प्रचार किया और सत्य के लिए जीवन भर खोज की. हालांकि, भाजपा और आरएसएस जिस विचारधारा का पालन करते हैं, वह नाथूराम गोडसे की है. एक हिंसक और गुस्सैल व्यक्ति जो अपने स्वयं के जीवन की वास्तविकता का सामना करने में असमर्थ है.

अखिलेश यादव की टिप्पणी निंदनीय

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रिपल इंजन की सरकार है और तीन-तीन रेलगाड़ियां टकरा जाती हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अगर इतनी दुखद घटना पर अगर कोई भी विपक्ष का नेता ऐसी अभद्र टिप्पणी करता है तो वह इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. वह समझते हैं कि ये दुर्भाग्य है और निंदनीय है.

आजमगढ़ जिले के सठियांव में सुराई गांव में रविवार को मुबारकपुर विधायक के यहां सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता की थी. इसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं. लेकिन, वहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं, इसकी जवाबदेही किसकी है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि इन लोगों ने तमाम नए उपकरण बनाने का दावा किया था कि इससे ट्रेन हादसे न होंगे, कहा गया था कि सुरक्षा कवच बनाया गया है. इससे सिग्नल मिल जाएगा और अगर ट्रेनें आमने-सामने आएंगी तो खुद ही रुक जाएंगी. लेकिन, यह सिग्नल काम नहीं आया.

यह भी पढ़ें: एक वार्ड में सभी आपातकालीन सुविधाएं मिलेंगी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

ईटीवी भारत ने की मंत्री नितिन अग्रवाल से खास बातचीत

मेरठ: प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल सोमवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचकर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. साथ ही इस मौके पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदों को भी सम्मानित किया. इस दौरान उनके साथ मेरठ के नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी रहे. मंच से बोलते हुए उन्होंने पूर्व की सरकारों से भारतीय जनता पार्टी की तुलना भी की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार प्रदेश में विकास हो रहा है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में हालात अच्छे नहीं थे.

इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में अगर आबकारी से राजस्व कहीं सबसे ज्यादा आता है तो उत्तर प्रदेश में आता है. मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी नीति हमारी पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे कहना चाहते हैं कि आबकारी नीति की वजह से जो भी इन्वेस्टर उत्तर प्रदेश में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि इस ऑफ डूइंग बिज़नेस को हमने लागू किया है और यही कारण है कि आज अगर सबसे ज्यादा एथेनॉल का कहीं उत्पादन हो रहा है तो वह हमारे यूपी में हो रहा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूयार्क में बीजेपी को गोडसे की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी बताने वाले बयान पर पलटवार किया. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मैं तो लगातार कह रहा हूं कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री का लगातार अपमान विदेश में कर रहे हैं. ये राहुल गांधी को शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश का इतिहास पढ़ें. शायद उन्होंने पढ़ा नहीं है. इस देश का विघटन अगर किसी ने किया तो उनके पूर्वजों ने किया है. उन्हें देश के इतिहास को पढ़ना और समझना चाहिए. इस देश को अगर विघटित किया है तो उनके परिवार के लोगों ने किया है. उन्हें ये कभी नहीं भूलना चाहिए. मंत्री ने कहा कि अगर राहुल गांधी ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करते रहेंगे तो देश की जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

सोमवार को न्यूयार्क में फिर बीजेपी पर बरसे थे राहुल गांधी

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को न्यूयार्क में कहा है कि कि देश दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई का सामना कर रहा है. एक कांग्रेस द्वारा समर्थित और दूसरी भाजपा और उसके वैचारिक माता-पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शामिल हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. एक जिसका हम (कांग्रेस) प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरा जिसका समर्थन भाजपा और आरएसएस करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो सिद्धांत और विचारधारा प्रिय है, वही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रिय है.

न्यूयार्क में ये बोले हैं राहुल

राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस द्वारा समर्थित और प्रचारित विचार नाथूराम गोडसे के थे. वह एक दक्षिणपंथी नेता था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी. महात्मा गांधी एक साधारण व्यक्ति थे, जिसने अहिंसा का प्रचार किया और सत्य के लिए जीवन भर खोज की. हालांकि, भाजपा और आरएसएस जिस विचारधारा का पालन करते हैं, वह नाथूराम गोडसे की है. एक हिंसक और गुस्सैल व्यक्ति जो अपने स्वयं के जीवन की वास्तविकता का सामना करने में असमर्थ है.

अखिलेश यादव की टिप्पणी निंदनीय

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रिपल इंजन की सरकार है और तीन-तीन रेलगाड़ियां टकरा जाती हैं. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अगर इतनी दुखद घटना पर अगर कोई भी विपक्ष का नेता ऐसी अभद्र टिप्पणी करता है तो वह इस पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. वह समझते हैं कि ये दुर्भाग्य है और निंदनीय है.

आजमगढ़ जिले के सठियांव में सुराई गांव में रविवार को मुबारकपुर विधायक के यहां सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता की थी. इसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं. लेकिन, वहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं, इसकी जवाबदेही किसकी है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि इन लोगों ने तमाम नए उपकरण बनाने का दावा किया था कि इससे ट्रेन हादसे न होंगे, कहा गया था कि सुरक्षा कवच बनाया गया है. इससे सिग्नल मिल जाएगा और अगर ट्रेनें आमने-सामने आएंगी तो खुद ही रुक जाएंगी. लेकिन, यह सिग्नल काम नहीं आया.

यह भी पढ़ें: एक वार्ड में सभी आपातकालीन सुविधाएं मिलेंगी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.