ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने किया धारदार हथियार से हमला

यूपी के मेरठ में खनन माफियाओं ने छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. हमले में आधा दर्जन वन कर्मियों की घायल होने की सूचना है.

वनकर्मी घायल
वनकर्मी घायल
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 8:27 PM IST

मेरठः किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर देर रात खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान खनन माफियाओं ने धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए वन विभाग की टीम को दौड़ा लिया. हमले में घायल आधा दर्जन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएफओ ने बताया कि खनन माफियाओं का ट्रैक्टर कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.

आधा दर्जन वनकर्मी घायल.

वन विभाग को अवैध खनन की मिली थी सूचना
दरअसल, बुधवार देर रात वन विभाग की टीम को खादर के नासिरपुर गांव में गंगा किनारे अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग के दारोगा विनोद कुमार और दारोगा आकाश कुमार अपने साथ वनरक्षक अमित सिंह भंडारी, मनोज कुमार, डाकिया और तेजपाल चौकीदार को लेकर मौके पर पहुंचे. बताया जाता है इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर जा रहे खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः खनन माफिया से अवैध वसूली, वीडियो वायरल

खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसके बाद जान बचाकर भागे वनकर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक खनन माफिया अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो चुके थे. डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी घायल वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खनन माफियाओं का ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है. इसी के साथ ही परीक्षितगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.

मेरठः किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर देर रात खनन माफियाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान खनन माफियाओं ने धारदार हथियारों से हमला बोलते हुए वन विभाग की टीम को दौड़ा लिया. हमले में घायल आधा दर्जन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएफओ ने बताया कि खनन माफियाओं का ट्रैक्टर कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.

आधा दर्जन वनकर्मी घायल.

वन विभाग को अवैध खनन की मिली थी सूचना
दरअसल, बुधवार देर रात वन विभाग की टीम को खादर के नासिरपुर गांव में गंगा किनारे अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग के दारोगा विनोद कुमार और दारोगा आकाश कुमार अपने साथ वनरक्षक अमित सिंह भंडारी, मनोज कुमार, डाकिया और तेजपाल चौकीदार को लेकर मौके पर पहुंचे. बताया जाता है इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर जा रहे खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया.

यह भी पढ़ेंः खनन माफिया से अवैध वसूली, वीडियो वायरल

खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसके बाद जान बचाकर भागे वनकर्मियों ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक खनन माफिया अपना ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो चुके थे. डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी घायल वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खनन माफियाओं का ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है. इसी के साथ ही परीक्षितगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.