मेरठ : मैं भी चौकीदार के नारे लगा कार्यकर्ताओं ने अपने जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता बोले देश का हर नागरिक एक चौकीदार है और हर व्यक्ति अपने घर-परिवार के लिए चौकीदार की भूमिका निभाता है.
मेरठ में नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में होने वाले मतदान की पहली रैली आयोजित की गई. इस रैली के माध्यम से वेस्ट यूपी के मेरठ जिले और आसपास के जिलों की लोकसभा सीटों में संदेश दिया जाएगा. हर किसी की नजर इस रैली पर लगी है. युवा कार्यकर्ता भी जोश से लबालब दिख रहे हैं. कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं, 'मैं भी चौकीदार' सभी के दिलों में बस गया है.
कार्यकर्ताओं का कहना है देश का हर नागरिक एक चौकीदार है, किसान खेत का और व्यापारी अपनी दुकान का. घर में हर व्यक्ति अपने परिवार के प्रति चौकीदारी का कर्म निभाता है, इसलिए जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौकीदार चोर बता रहे हैं, उन्हें कुछ समझ लेना चाहिए की देश के हर नागरिक चौकीदार ही है. जो पूरी ईमानदारी से काम करता है. मेरठ की रैली में कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह बना हुआ है देखना यह है कि युवाओं का जोश मतदान के दौरान क्या रंग लाता है.