ETV Bharat / state

तलाकशुदा महिला और युवक की प्रेम कहानी पहुंची पुलिस थाने, दोनों कर चुके हैं निकाह, परिजनों ने घर से निकाला

मेरठ का युवक दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है. वहीं उसकी मुलाकात तलाकशुदा महिला से हुई और दोनों में मुहब्बत हो गई. तीन महीने पहने दोनों ने निकाह कर लिया. इसके बाद जब घर आए तो परिवार वालों ने घर से निकाल दिया.

Etv Bharat
प्रेम विवाह करने वाले युवक और महिला.
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:46 PM IST

प्रेम विवाह करने वाले युवक और महिला ने बताया अपना दर्द.

मेरठ: तलाकशुदा महिला से मेरठ के एक युवक को प्यार और फिर निकाह करना महंगा पड़ गया. युवक और उसकी पत्नी प्रेम विवाह करके जब घर पहुंचे तो परिवार वालों ने दोनों को घुसने नहीं दिया. घर से निकालने पर दोनों लोग सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. दोनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. युवक और उसकी पत्नी शुक्रवार की शाम को ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और उन्होंने वहां मदद की गुहार लगाते हुए मांग की है कि वे घर में रहना चाहते हैं लिहाजा उनकी मदद की जाए.

मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के खट्टा रोड की एक कॉलोनी का है. सारिक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी दोस्ती वहीं पास में रहने वाली तलाकशुदा हिना से हो गई और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सारिक ने बताया कि तीन माह पूर्व दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कर लिया. उसके बाद वह जब अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उन दोनों को स्वीकार नहीं किया.

हालांकि उसने बताया कि उस वक्त उन्हें घर में रहने को जरूर मिल गया था. लेकिन एक सप्ताह बाद ही परिजनों ने दोनों को घर से निकाल दिया. युवक सारिक का अपने माता पिता और भाई पर आरोप है कि, उसने बिना दहेज के शादी की है तो अब उसके घर वाले ताना देते हैं. कहते हैं कि वह दहेज की मांग अपनी पत्नी से करे. युवक ने बताया कि उसके परिजनों का कहना है कि जब तक दहेज नहीं आएगा वह लोग नहीं घुसने देंगे.

सारिक की पत्नी हिना ने थाने में पुलिस के समक्ष अपने जेठ पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया है. हिना ने आरोप लगाया कि उसे और उसके पति को घर वाले घर में नहीं आने देना चाहते. वे लोग अपने घर में रहना चाहते हैं लेकिन उन्हें वहां से बेइज्जत करके भगा दिया गया. फिलहाल दोनों पति-पत्नी ने थाना ब्रह्मपुरी में तहरीर देकर कानूनी मदद की मांग की है.

मामले में एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है, जिसके चलते परिवार नाराज है. फिलहाल दोनों पति-पत्नी अपनी मर्जी से एक किराए के मकान में रह रहे हैं. एएसपी ब्रह्मपुरी ने बताया कि सारिक अपने माता-पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहा है, फिलहाल तहरीर ले ली गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज, कहा- सपा अध्यक्ष ने दुनिया के साथ हमको भी दिया धोखा

प्रेम विवाह करने वाले युवक और महिला ने बताया अपना दर्द.

मेरठ: तलाकशुदा महिला से मेरठ के एक युवक को प्यार और फिर निकाह करना महंगा पड़ गया. युवक और उसकी पत्नी प्रेम विवाह करके जब घर पहुंचे तो परिवार वालों ने दोनों को घुसने नहीं दिया. घर से निकालने पर दोनों लोग सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. दोनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. युवक और उसकी पत्नी शुक्रवार की शाम को ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और उन्होंने वहां मदद की गुहार लगाते हुए मांग की है कि वे घर में रहना चाहते हैं लिहाजा उनकी मदद की जाए.

मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के खट्टा रोड की एक कॉलोनी का है. सारिक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी दोस्ती वहीं पास में रहने वाली तलाकशुदा हिना से हो गई और देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सारिक ने बताया कि तीन माह पूर्व दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कर लिया. उसके बाद वह जब अपनी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने उन दोनों को स्वीकार नहीं किया.

हालांकि उसने बताया कि उस वक्त उन्हें घर में रहने को जरूर मिल गया था. लेकिन एक सप्ताह बाद ही परिजनों ने दोनों को घर से निकाल दिया. युवक सारिक का अपने माता पिता और भाई पर आरोप है कि, उसने बिना दहेज के शादी की है तो अब उसके घर वाले ताना देते हैं. कहते हैं कि वह दहेज की मांग अपनी पत्नी से करे. युवक ने बताया कि उसके परिजनों का कहना है कि जब तक दहेज नहीं आएगा वह लोग नहीं घुसने देंगे.

सारिक की पत्नी हिना ने थाने में पुलिस के समक्ष अपने जेठ पर बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया है. हिना ने आरोप लगाया कि उसे और उसके पति को घर वाले घर में नहीं आने देना चाहते. वे लोग अपने घर में रहना चाहते हैं लेकिन उन्हें वहां से बेइज्जत करके भगा दिया गया. फिलहाल दोनों पति-पत्नी ने थाना ब्रह्मपुरी में तहरीर देकर कानूनी मदद की मांग की है.

मामले में एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. दोनों ने प्रेम विवाह किया है, जिसके चलते परिवार नाराज है. फिलहाल दोनों पति-पत्नी अपनी मर्जी से एक किराए के मकान में रह रहे हैं. एएसपी ब्रह्मपुरी ने बताया कि सारिक अपने माता-पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहा है, फिलहाल तहरीर ले ली गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज, कहा- सपा अध्यक्ष ने दुनिया के साथ हमको भी दिया धोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.