ETV Bharat / state

थाने में खड़ी कार के पार्ट्स की पुलिस ने ही करा दी चोरी, ऐसे हुआ खुलासा

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 5:06 PM IST

मेरठ के टीपीनगर थाने में खड़ी एक कार के पार्ट्स ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ही चोरी करा दी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Etv Bharat
थाने से कार के पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी मिस्त्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मामले की जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह

मेरठः जिले में टीपीनगर थाने में रविवार को खड़ी कार के पार्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया. थाने से कार के पार्ट्स चोरी होने से ज्यादा हैरानी की बात यह है कि चोरी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने ही कराई. मामले की जांच में सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात सिपाही ही चोरों के साथ मिलकर माल खाने का माल चोरी करवा रहे हैं. एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने एक्शन लेते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों का साथ देने वाले दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि एक कार किसी मुकदमे में थाने में दाखिल की गई थी. थाने में जगह न होने के कारण कार को थाने के बाहर खड़ा कर दिया गया था. इसके बाद थाने के सिपाहियों ने दो मिस्त्री के साथ मिलकर गाड़ी के पार्ट्स और हाईफाई म्यूजिक सिस्टम चोरी करा दी. विभाग ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ ब्रह्मपुरी बृजेश सिंह को सौंपी थी.

सीओ की जांच में चोरी का सारी हकीकत खुलकर सामने आ गई. पुलिस ने इलाके के ही दो मिस्त्री को थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो थाने के दो सिपाही की भूमिका होने का पता चला. निर्मल यादव और रविंदर थाना टीपी नगर में सिपाही के पद पर तैनात हैं. दोनों ने कार के पार्ट्स चोरी करवाने की साजिश रची और इलाके के दो मिस्त्रियों को बुलाकर पार्ट्स गायब करा दिए. आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. दोनों सिपाही सस्पेंड करके पुलिस लाइन भेज दिया गया है, मामलेल की विवेचना जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में हर दिन 4 बच्चियों का होता है यौन शोषण, लखनऊ सबसे आगे

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह

मेरठः जिले में टीपीनगर थाने में रविवार को खड़ी कार के पार्ट्स चोरी होने का मामला सामने आया. थाने से कार के पार्ट्स चोरी होने से ज्यादा हैरानी की बात यह है कि चोरी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने ही कराई. मामले की जांच में सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात सिपाही ही चोरों के साथ मिलकर माल खाने का माल चोरी करवा रहे हैं. एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने एक्शन लेते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों का साथ देने वाले दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि एक कार किसी मुकदमे में थाने में दाखिल की गई थी. थाने में जगह न होने के कारण कार को थाने के बाहर खड़ा कर दिया गया था. इसके बाद थाने के सिपाहियों ने दो मिस्त्री के साथ मिलकर गाड़ी के पार्ट्स और हाईफाई म्यूजिक सिस्टम चोरी करा दी. विभाग ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ ब्रह्मपुरी बृजेश सिंह को सौंपी थी.

सीओ की जांच में चोरी का सारी हकीकत खुलकर सामने आ गई. पुलिस ने इलाके के ही दो मिस्त्री को थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो थाने के दो सिपाही की भूमिका होने का पता चला. निर्मल यादव और रविंदर थाना टीपी नगर में सिपाही के पद पर तैनात हैं. दोनों ने कार के पार्ट्स चोरी करवाने की साजिश रची और इलाके के दो मिस्त्रियों को बुलाकर पार्ट्स गायब करा दिए. आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. दोनों सिपाही सस्पेंड करके पुलिस लाइन भेज दिया गया है, मामलेल की विवेचना जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में हर दिन 4 बच्चियों का होता है यौन शोषण, लखनऊ सबसे आगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.