मेरठः जनपद के एसपी क्राइम ने कहा कि पुलिस ने चोरों के खिलाफ एक अभियान चलाया है. इसमें सर्विलांस टीम मुख्य भूमिका निभा रही है. सर्विलांस टीम ने 23 लाख कीमत के 101 मोबाइल बरामद किए हैं. इन फोन को उनके असली मालिक को सुपुर्द कर दिया गया है.
बता दें कि आमतौर पर किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो शायद ही मिले लेकिन जनपद की सर्विलांस टीम ने लोगों के गुम या लापरवाही से गायब 101 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को फोन कॉल कर सौंप दिया.ये अलग-अलग कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन थे. रविवार को पुलिस लाइन में जब इन मोबाइल फोन के मालिकों के पास फोन पहुंचा कि ''आपका मोबाइल मिल गया है'' तो लोग खुशी से झूम उठे. सभी एक सुर में मेरठ पुलिस को धन्यवाद देते नजर आए.
यह भी पढ़ें-बरेली में 20 लाख का नकली कॉस्मेटिक बरामद, चार गिरफ्तार
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल का एक जखीरा बरामद किया गया है. इसमें कुल 101 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि मोबाइल रिकवर करने में सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सर्विलांस टीम ने इन मोबाइल को ट्रेस कर बरामद करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि किसी ने खुद ही पुलिस को सूचित किया कि उन्हें ये मोबाइल कहीं पड़ा मिला. कई लोग तो खुद ही मोबाइल लेकर ही पुलिस के पास पहुंच गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप