मेरठ: लॉकडाउन को लेकर पुलिस का सुरीला जागरुकता अभियान भी देखने को मिल रहा है. मेरठ एसओजी प्रभारी ने स्वयं एक गाना लिखा और गाया. अपना यह गाना उन्होंने यूटयूब पर भी अपलोड कर दिया है.
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस तरह तरह के जतन कर रही है. कभी कड़ाई के साथ तो कभी सुरीले गीत के माध्यम से. मेरठ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानि एसओजी के प्रभारी तपेश्वर सागर शहर की गलियों में गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इस गीत के बोल भी एसओजी प्रभारी ने ख़ुद लिखे हैं. उनका यह गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर ने अपना गीत देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, लॉकडाउन बन गया तेरा जहान, गाकर लोगों को जागरूक किया. ये गीत इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ड्यूटी के दौरान भी गुनगुनाते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें:-हम दवाओं के निर्यात में व्यस्त, पाकिस्तान कर रहा सिर्फ आतंक का निर्यात : सेना प्रमुख
वो लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं कि लॉकडाउन में अपनी बालकनी को म्यूज़िकल स्पॉट बनाएं और घर में रहकर देशसेवा करें.
तपेश्वर सागर,इंस्पेक्टर
तपेश्वर सागर का गीत लोगों को जागरूक कर रहा है. वह अपनी डयूटी के दौरान लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. यह एक अच्छा प्रयास है.
अखिलेश नारायण,एसपी सिटी