ETV Bharat / state

रेप के बाद युवती की हत्या, SDPI ने प्रदर्शन करते हुए की ये मांग - meerut social democratic party of india

राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले एक मुरादाबाद की युवती से रेप और हत्या का मामला सामने आया था. इसके खिलाफ गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कई मांगें भी कीं.

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शन
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:36 PM IST

मेरठ: बीते दिनों राजधानी दिल्ली में मुरादाबाद की रहने वाली एक युवती के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था. दुष्कर्म-हत्या मामले के विरोध में गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने युवती के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार से मृतका के परिवार को सुरक्षा व आर्थिक मदद देने की मांग की.

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में पिछले दिनों एक युवती से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था, जिसके विरोध में मेरठ में गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग रखी. जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी अफसरों को सौंपा. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना की पुरजोर तरीके से निंदा की.

गौरतलब है कि युवती सिविल डिफेंस से जुड़ी हुई थी, जो कि 27 अगस्त की शाम दिल्ली से वापस अपने घर लौट रही थी, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. अगले दिन युवती का शव बरामद किया गया था. युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद दरिंदों ने उसके साथ अमानवीयता भी की थी. इस अमानवीय घटना से लोगों में काफी आक्रोश है और लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

वहीं गुरुवार को इसका विरोध करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मृतका के परिवार को सुरक्षा व एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस को जिस तरह से कार्य करना चाहिए था, उस तरह से पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज इस अमानवीय घटना से आक्रोशित है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: हिंसा भड़काने में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ, दो सदस्य गिरफ्तार

मेरठ: बीते दिनों राजधानी दिल्ली में मुरादाबाद की रहने वाली एक युवती के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया था. दुष्कर्म-हत्या मामले के विरोध में गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने युवती के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार से मृतका के परिवार को सुरक्षा व आर्थिक मदद देने की मांग की.

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में पिछले दिनों एक युवती से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था, जिसके विरोध में मेरठ में गुरुवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग रखी. जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी अफसरों को सौंपा. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना की पुरजोर तरीके से निंदा की.

गौरतलब है कि युवती सिविल डिफेंस से जुड़ी हुई थी, जो कि 27 अगस्त की शाम दिल्ली से वापस अपने घर लौट रही थी, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. अगले दिन युवती का शव बरामद किया गया था. युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद दरिंदों ने उसके साथ अमानवीयता भी की थी. इस अमानवीय घटना से लोगों में काफी आक्रोश है और लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

वहीं गुरुवार को इसका विरोध करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही ज्ञापन के माध्यम से मृतका के परिवार को सुरक्षा व एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में पुलिस को जिस तरह से कार्य करना चाहिए था, उस तरह से पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज इस अमानवीय घटना से आक्रोशित है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: हिंसा भड़काने में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ, दो सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.