ETV Bharat / state

मेरठ में बेहद ही शर्मनाक घटना, दिव्यांग महिला पर गोवंश के अवशेष डालकर कुत्ते से कटवाया

महिला पैर से दिव्यांग है और बोल नहीं पाती है. इशारों में ही बात करती है. महिला के भाई ने ही उसके साथ ये शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
मेरठ में बेहद ही शर्मनाक घटना
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 6:36 PM IST

मेरठ में दिव्यांग महिला के साथ हुई घटना के बारे में बतातीं महिला की भतीजी अर्शी.

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ नें बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक दिव्यांग महिला पर कुछ लोगों ने पहले गोवंश के अवशेष फेंके फिर उसकी तरफ कुत्ते छोड़ दिए. कुत्तों ने दिव्यांग महिला को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिवार वालों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला पैर से दिव्यांग है और वह बोल भी नहीं सकती है. सिर्फ इशारों से बात करती है. महिला की भतीजी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने घटना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.

बुआ को न्याय दिलाने सामने आई भतीजी
मेरठ के शाहनत्थन मोहल्ले की रहने वाली अर्शी पुत्री इजहार अहमद ने थाने में तहरीर दी है. अर्शी का आरोप है कि मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल कमेला रोड पर उनका खानदानी कब्रिस्तान है. कब्रिस्तान की देखभाल अर्शी के पिता इजहार अहमद करते हैं जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुतावल्ली हैं. अर्शी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा फरहान हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं और कब्रिस्तान में रहते हैं. उनके साथ दूसरे चाचा रिहान का परिवार रहता है. साथ में दिव्यांग बुआ शाईस्ता भी रहती हैं. अर्शी ने शिकायत की है कि उसके चाचा फरहान गोकशी करते हैं. बुआ फरहान को ऐसा करने से रोकती है लेकिन, वो नहीं मानता.

घर में अकेली थी बुआ, तब हुई घटना
चार फरवरी को दूसरे चाचा रिहान की पत्नी पंजाब अपने मायके गईं थीं. उनकी डिलिवरी होनी है. घर पर फरहान और बुआ शाइस्ता ही थे. उस दिन भी बुआ शाइस्ता ने फरहान से गोकशी करने का विरोध किया था और उसे ये काम करने से रोका था. इसके बाद भी फरहान पुत्र इख्तादार, फरहान, सादिक पुत्र अबरार ने मिलकर कब्रिस्तान में गोकशी की. फिर बुआ शाइस्ता पर गोकशी के अवशेष डाल दिए. इतना ही नहीं उन पर कुत्ते भी छोड़ दिए. कुत्तों ने बुआ को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
भतीजी अर्शी का आरोप है कि बुआ शाइस्ता दिव्यांग है चलने, बोलने में असमर्थ है. इशारों से बात करती है. चाचा फरहान को गलत काम करने से रोकती है, इसलिए फरहान ने शाइस्ता पर कुत्तों से हमला करवा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. मोहल्ले के लोगों ने उसे इस घटना की सूचना दी. पड़ोसी और अर्शी मौके पर पहुंचे, तो देखा शाइस्ता का चेहरा खून से भरा था. इसके बाद अर्शी ने थाना लिसाड़ी गेट में तहरीर दी. वहीं बुआ को अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि भाइयों में कब्रिस्तान की जमीन का विवाद है. भतीजी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए भी दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राम जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी देने वाले पति-पत्नी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, पूछताछ में आई चौंकाने वाली बात

मेरठ में दिव्यांग महिला के साथ हुई घटना के बारे में बतातीं महिला की भतीजी अर्शी.

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ नें बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक दिव्यांग महिला पर कुछ लोगों ने पहले गोवंश के अवशेष फेंके फिर उसकी तरफ कुत्ते छोड़ दिए. कुत्तों ने दिव्यांग महिला को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिवार वालों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला पैर से दिव्यांग है और वह बोल भी नहीं सकती है. सिर्फ इशारों से बात करती है. महिला की भतीजी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने घटना में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है.

बुआ को न्याय दिलाने सामने आई भतीजी
मेरठ के शाहनत्थन मोहल्ले की रहने वाली अर्शी पुत्री इजहार अहमद ने थाने में तहरीर दी है. अर्शी का आरोप है कि मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल कमेला रोड पर उनका खानदानी कब्रिस्तान है. कब्रिस्तान की देखभाल अर्शी के पिता इजहार अहमद करते हैं जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुतावल्ली हैं. अर्शी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा फरहान हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं और कब्रिस्तान में रहते हैं. उनके साथ दूसरे चाचा रिहान का परिवार रहता है. साथ में दिव्यांग बुआ शाईस्ता भी रहती हैं. अर्शी ने शिकायत की है कि उसके चाचा फरहान गोकशी करते हैं. बुआ फरहान को ऐसा करने से रोकती है लेकिन, वो नहीं मानता.

घर में अकेली थी बुआ, तब हुई घटना
चार फरवरी को दूसरे चाचा रिहान की पत्नी पंजाब अपने मायके गईं थीं. उनकी डिलिवरी होनी है. घर पर फरहान और बुआ शाइस्ता ही थे. उस दिन भी बुआ शाइस्ता ने फरहान से गोकशी करने का विरोध किया था और उसे ये काम करने से रोका था. इसके बाद भी फरहान पुत्र इख्तादार, फरहान, सादिक पुत्र अबरार ने मिलकर कब्रिस्तान में गोकशी की. फिर बुआ शाइस्ता पर गोकशी के अवशेष डाल दिए. इतना ही नहीं उन पर कुत्ते भी छोड़ दिए. कुत्तों ने बुआ को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
भतीजी अर्शी का आरोप है कि बुआ शाइस्ता दिव्यांग है चलने, बोलने में असमर्थ है. इशारों से बात करती है. चाचा फरहान को गलत काम करने से रोकती है, इसलिए फरहान ने शाइस्ता पर कुत्तों से हमला करवा दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. मोहल्ले के लोगों ने उसे इस घटना की सूचना दी. पड़ोसी और अर्शी मौके पर पहुंचे, तो देखा शाइस्ता का चेहरा खून से भरा था. इसके बाद अर्शी ने थाना लिसाड़ी गेट में तहरीर दी. वहीं बुआ को अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि भाइयों में कब्रिस्तान की जमीन का विवाद है. भतीजी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए भी दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राम जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी देने वाले पति-पत्नी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, पूछताछ में आई चौंकाने वाली बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.