ETV Bharat / state

मेरठ: ढाई लाख के इनामी बद्दो के करीबी डिपिन सूरी का फ्लैट जब्त - Badan Singh Baddo

etv bharat
डिपिन सूरी का फ्लैट जब्त किया
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:28 PM IST

12:38 September 07

मेरठ पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के करीबी माने जाने वाले डिपिन सूरी की 80 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया है (meerut police seized flat of dipin suri).

जानकारी देते एएसपी विवेक यादव

मेरठः पश्चिमी यूपी के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के गुर्गों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को मेरठ पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के करीबी माने जाने वाले डिपिन सूरी की 80 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया (meerut police seized flat of dipin suri).

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एएसपी विवेक यादव ने बताया कि डिपिन सूरी की एक संपत्ति सुपरटेक में बने फ्लैट के रूप में चिह्नित की गई है. इससे जुड़ा कुर्क आदेश प्राप्त हो गया है. इस फ्लैट की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.

गौरतलब है कि अपराध की दुनिया में डिपिन सूरी को माफिया बदन सिंह बद्दो का करीबी बताया जाता है. ऐसे में पुलिस लगातार डिपिन सूरी पर निगाह बनाए हुए थी. इसी कड़ी में पुलिस बुधवार को 14ए के तहत डिपिन सूरी के सुपरटेक पाम ग्रीन सिटी फ्लैट को जब्त कर लिया. मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बता दें कि कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो का राइट हैंड माने जाने वाले डिपिन सूरी को भी गैंगस्टर एक्ट में वांछित कर दिया गया था. अभियोजन विभाग ने डिपिन सूरी सहित दो के नामों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए मुहर लगाई थी. फरवरी 2021 में पुलिस को चकमा देकर डिपिन सूरी ने गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तभी से पुलिस उसकी संपत्तियों की तलाश में जुटी थी.

ये भी पढ़ेंः थाने में भिड़े सिपाही और आधी रात को चली गोली, इंस्पेक्टर सहित पांच पर कार्रवाई

12:38 September 07

मेरठ पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के करीबी माने जाने वाले डिपिन सूरी की 80 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया है (meerut police seized flat of dipin suri).

जानकारी देते एएसपी विवेक यादव

मेरठः पश्चिमी यूपी के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के गुर्गों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को मेरठ पुलिस ने बदन सिंह बद्दो के करीबी माने जाने वाले डिपिन सूरी की 80 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया (meerut police seized flat of dipin suri).

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एएसपी विवेक यादव ने बताया कि डिपिन सूरी की एक संपत्ति सुपरटेक में बने फ्लैट के रूप में चिह्नित की गई है. इससे जुड़ा कुर्क आदेश प्राप्त हो गया है. इस फ्लैट की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी जा रही है.

गौरतलब है कि अपराध की दुनिया में डिपिन सूरी को माफिया बदन सिंह बद्दो का करीबी बताया जाता है. ऐसे में पुलिस लगातार डिपिन सूरी पर निगाह बनाए हुए थी. इसी कड़ी में पुलिस बुधवार को 14ए के तहत डिपिन सूरी के सुपरटेक पाम ग्रीन सिटी फ्लैट को जब्त कर लिया. मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एएसपी विवेक कुमार के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

बता दें कि कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो का राइट हैंड माने जाने वाले डिपिन सूरी को भी गैंगस्टर एक्ट में वांछित कर दिया गया था. अभियोजन विभाग ने डिपिन सूरी सहित दो के नामों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए मुहर लगाई थी. फरवरी 2021 में पुलिस को चकमा देकर डिपिन सूरी ने गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तभी से पुलिस उसकी संपत्तियों की तलाश में जुटी थी.

ये भी पढ़ेंः थाने में भिड़े सिपाही और आधी रात को चली गोली, इंस्पेक्टर सहित पांच पर कार्रवाई

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.