ETV Bharat / state

कहीं रिश्तों के भंवर में तो नहीं उलझी मासूम मानवी के अपहरण की गुत्थी ? - मानवी अपहरण केस

बुधवार रात करीब 11 बजे मेरठ के टीपी नगर से 5 साल की बच्ची मानवी का अपहरण हुआ था. पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो कई कहानियां सामने आईं. इन कहानियों से ऐसा लगता है कि मासूम की अपहरण (manvi kidnapping case) की गुत्थी रिश्तों की भंवर में उलझ गई है.

Etv Bharat manvi kidnapping case meerut
Etv Bharat manvi kidnapping case
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 9:50 PM IST

मेरठ : मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र से 5 साल की मानवी के अपहरण (manvi kidnapping case) की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. वारदात के दो दिन बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि मासूम मानवी का किडनैप किसने और क्यों किया ? गुरुवार देर शाम तक पुलिस परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ करती रही. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि पुलिस की जांच के दौरान बच्ची की मां और उसके पिता की पिछली जिंदगी की जो कहानी मिली है, उसमें पुलिस क्लू तलाश रही है. उसके पैरेंट्स के रिश्तों की डोर काफी उलझी हुई है.

manvi kidnapping case
मेरठ पुलिस ने बच्ची की मां पुष्पा से पूछताछ की, जिसमें उसके पिछले रिश्ते का खुलासा हुआ.

मानवी के मां औऱ पिता यानी दोनों ने दो शादियां कर रखी हैं. पुलिस के अनुसार, इस रिश्ते से अलग मानवी की मां पुष्पा का पूर्व पति भी है. उसी तरह उसके पिता धीरेंद्र की पूर्व पत्नी भी है. दोनों अपने पहले पति और पत्नी से दूर रहते हैं. जांच में यह सामने आया है कि अपहृत बच्ची मानवी के पिता धीरेंद्र मजदूरी करता है. धीरेंद्र ने करीब 18 साल पहले साहिबाबाद में रहने वाली मुस्लिम महिला निशा से लव मैरिज की थी. तब निशा भी शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी थी. शादी के बाद निशा अपनी पहले पति की बेटी के साथ धीरेंद्र के साथ रहने लगी. धीरेंद्र और निशा के तीन बच्चे हुए. जिनमें 1 लड़का और 2 लड़की हैं. निशा से शादी के बाद धीरेंद्र परिवार के साथ दिल्ली से मेरठ आ गया और भगवतपुरा में काम करने लगा.

manvi kidnapping case
मानवी की तलाश में स्निफर डॉग भी लगाए गए हैं.

भगवतपुरा में काम के दौरान धीरेंद्र की दोस्ती वहां काम करने वाली पुष्पा से हो गई. पुष्पा भी पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे. शादीशुदा होने के बावजूद धीरेंद्र और पुष्पा करीब आ गए और दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे. धीरेंद्र ने अपनी पहली शादी से हुए तीन बच्चों को बूढ़े मां-बाप के पास छोड़ दिया. फिलहाल धीरेंद्र और पुष्पा मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा बुलंदशहर के जवाहरखेड़ा की रहने वाली है. पुष्पा ने पहली शादी 2002 में मेरठ के भगवतपुरा के रहने वाले कृष्ण से की थी. कृष्ण कुमार से पुष्पा को 2 बेटे हुए लेकिन जब पुष्पा पति का घर छोड़कर धीरेंद्र के साथ आकर रहने लगी थी. धीरेंद्र से शादी के बाद पुष्पा अपने छोटे बेटे अंश को भी साथ लेकर आई थी. बाद में पुष्पा और धीरेंद्र की संतान मानवी हुई, जो अभी 5 साल की है. मानवी को ही एक युवक बुधवार रात उठाकर ले गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी.

manvi kidnapping case
पुलिस ने मानवी अपहरण केस में उसके पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है.


पुलिस के मुताबिक, पुष्पा भी धीरेंद्रे से दूसरी शादी के बाद अपने पहले पति से हुए बेटे अंश को अपने साथ लाई थी. पूर्व में अंश भी घर से गायब हुआ था. तब पुलिस ने15 दिन बाद अंश को बरामद कर लिया था. पुलिस छानबीन में यह बात सामने आई थी कि पुष्पा ने ही अपने बेटे को पहले पति को बेटा लौटा दिया था. अब पुलिस पूर्व में हुए वाक़िए को जोड़कर पड़ताल करने में जुटी है.एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस सावधानी बरतते आगे बढ़ रही है ताकि मासूम की जान को कोई खतरा भी न हो और उसकी बरामदगी भी हो जाए. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि मामला काफी उलझा हुआ है लेकिन पुलिस अलग अलग 5 टीम बनाकर इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है. वह कहते हैं कि कोशिश है जल्द ही मानवी को सकुशल बरामद कर लेंगे. इस पूरे मामले में कौन दोषी है, उसका भी शीघ्र पर्दाफाश होगा. फिलहाल पुलिस खोजी कुत्तों की भी मदद ले रही रही है.

पढ़ें : मेरठ में घर के बाहर से 5 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV में कैद हुआ किडनैपर

मेरठ : मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र से 5 साल की मानवी के अपहरण (manvi kidnapping case) की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है. वारदात के दो दिन बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि मासूम मानवी का किडनैप किसने और क्यों किया ? गुरुवार देर शाम तक पुलिस परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ करती रही. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि पुलिस की जांच के दौरान बच्ची की मां और उसके पिता की पिछली जिंदगी की जो कहानी मिली है, उसमें पुलिस क्लू तलाश रही है. उसके पैरेंट्स के रिश्तों की डोर काफी उलझी हुई है.

manvi kidnapping case
मेरठ पुलिस ने बच्ची की मां पुष्पा से पूछताछ की, जिसमें उसके पिछले रिश्ते का खुलासा हुआ.

मानवी के मां औऱ पिता यानी दोनों ने दो शादियां कर रखी हैं. पुलिस के अनुसार, इस रिश्ते से अलग मानवी की मां पुष्पा का पूर्व पति भी है. उसी तरह उसके पिता धीरेंद्र की पूर्व पत्नी भी है. दोनों अपने पहले पति और पत्नी से दूर रहते हैं. जांच में यह सामने आया है कि अपहृत बच्ची मानवी के पिता धीरेंद्र मजदूरी करता है. धीरेंद्र ने करीब 18 साल पहले साहिबाबाद में रहने वाली मुस्लिम महिला निशा से लव मैरिज की थी. तब निशा भी शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी भी थी. शादी के बाद निशा अपनी पहले पति की बेटी के साथ धीरेंद्र के साथ रहने लगी. धीरेंद्र और निशा के तीन बच्चे हुए. जिनमें 1 लड़का और 2 लड़की हैं. निशा से शादी के बाद धीरेंद्र परिवार के साथ दिल्ली से मेरठ आ गया और भगवतपुरा में काम करने लगा.

manvi kidnapping case
मानवी की तलाश में स्निफर डॉग भी लगाए गए हैं.

भगवतपुरा में काम के दौरान धीरेंद्र की दोस्ती वहां काम करने वाली पुष्पा से हो गई. पुष्पा भी पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे. शादीशुदा होने के बावजूद धीरेंद्र और पुष्पा करीब आ गए और दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे. धीरेंद्र ने अपनी पहली शादी से हुए तीन बच्चों को बूढ़े मां-बाप के पास छोड़ दिया. फिलहाल धीरेंद्र और पुष्पा मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा बुलंदशहर के जवाहरखेड़ा की रहने वाली है. पुष्पा ने पहली शादी 2002 में मेरठ के भगवतपुरा के रहने वाले कृष्ण से की थी. कृष्ण कुमार से पुष्पा को 2 बेटे हुए लेकिन जब पुष्पा पति का घर छोड़कर धीरेंद्र के साथ आकर रहने लगी थी. धीरेंद्र से शादी के बाद पुष्पा अपने छोटे बेटे अंश को भी साथ लेकर आई थी. बाद में पुष्पा और धीरेंद्र की संतान मानवी हुई, जो अभी 5 साल की है. मानवी को ही एक युवक बुधवार रात उठाकर ले गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी.

manvi kidnapping case
पुलिस ने मानवी अपहरण केस में उसके पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है.


पुलिस के मुताबिक, पुष्पा भी धीरेंद्रे से दूसरी शादी के बाद अपने पहले पति से हुए बेटे अंश को अपने साथ लाई थी. पूर्व में अंश भी घर से गायब हुआ था. तब पुलिस ने15 दिन बाद अंश को बरामद कर लिया था. पुलिस छानबीन में यह बात सामने आई थी कि पुष्पा ने ही अपने बेटे को पहले पति को बेटा लौटा दिया था. अब पुलिस पूर्व में हुए वाक़िए को जोड़कर पड़ताल करने में जुटी है.एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस सावधानी बरतते आगे बढ़ रही है ताकि मासूम की जान को कोई खतरा भी न हो और उसकी बरामदगी भी हो जाए. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि मामला काफी उलझा हुआ है लेकिन पुलिस अलग अलग 5 टीम बनाकर इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है. वह कहते हैं कि कोशिश है जल्द ही मानवी को सकुशल बरामद कर लेंगे. इस पूरे मामले में कौन दोषी है, उसका भी शीघ्र पर्दाफाश होगा. फिलहाल पुलिस खोजी कुत्तों की भी मदद ले रही रही है.

पढ़ें : मेरठ में घर के बाहर से 5 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV में कैद हुआ किडनैपर

Last Updated : Jan 6, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.