मेरठ: पुलिस ने एक फाइनेंस कंपनी के यार्ड से गाड़ियां लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने लूट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं. इनके पास से लूटी हुई गाड़ी, स्पेयर पार्ट्स और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
दरअसल मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के अंतर्गत बाईपास इलाके का है. बाईपास से चंद कदम दूर एक फाइनेंस कंपनी है. इस कंपनी में कुछ दिन पहले लूट की एक बड़ी घटना हुई थी. जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस बदमाश कंपनी में घुसकर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ियों के यार्ड में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान हथियारों से लैस बदमाशों ने यार्ड में घुसकर गाड़ियों की बैटरी, दो गाड़ियां व स्पेयर पार्ट्स लूट लिए. जिसके बाद कंपनी से लूटे हुए सामान के साथ बदमाश फरार हो गए.
इस पूरे मामले में जानकारी जब फाइनेंस कंपनी के मालिक को मिली तो उसने तत्काल पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद कंकरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की छानबीन में लग गई. इस पूरे मामले के बाद सोमवार को पुलिस ने इस लूट की घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मेरठ जिला पंचायत और नगर निगम के फेर में फंसी ओवैसी की जनसभा
कंकरखेड़ा पुलिस के मुताबिक ये लोग पेशेवर अपराधी हैं. जो इस तरह की लूट को पहले भी अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो बदमाशों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए. जिसके बाद लूट की गाड़ी और अन्य माल बरामद कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप