ETV Bharat / state

फर्जी वेबसाइट बनाकर वीजा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़

यूपी के मेरठ में पैसों में वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:48 PM IST

फर्जी वेबसाइट बनाकर वीजा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़
फर्जी वेबसाइट बनाकर वीजा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मेरठः कम पैसों में वीजा दिलाकर ठगी करने वाले गिरोह का शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ दिया. आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. ठगी का यह गोरखधंधा कोलकाता से ऑपरेट हो रहा था. पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य दो अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

पीड़ित से पैसे हड़पने के बाद आरोपियों ने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था.

एएसपी ने किया खुलासा
एएसपी सूरज राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों का खुलासा किया. एएसपी ने बताया कि मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को कम पैसों में वीजा दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. यह लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर ठगी का गोरख धंधा चला रहे थे.

फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे थे ठगी
सूरज राय ने कहा कि पीड़ित सागर ने थाना मेडिकल क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसने dnata e visa नाम की वेबसाइट पर कुवैत जाने के लिए वीजा के लिए अप्लाई किया था. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसके मोबाइल नंबर पर कोलकाता से फोन आया. वह व्यक्ति अपने आपको कंपनी का मुलाजिम बताने लगा. उसने आवेदक को कुवैत का वीजा दिलाने तथा 14 दिन सऊदी अरब में क्वारंटाइन रहने के बारे में बताया

रुपये लेकर ब्लैक लिस्ट में डाला नंबर
पीड़ित ने कहा कि इतना सब खर्च बताने के बाद आरोपी ने अपने एक्सिस बैंक के खाते में 61,000 रुपये डलवा लिए. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया. मामले की शिकायत पीड़ित ने मेडिकल थाना में दी.

कोलकाता में बनाया था फर्जी ऑफिस
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पाया कि इस तरह का एक गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इन लोगों ने कोलकाता में अपनी कंपनी का एक फर्जी ऑफिस बना रखा है. पुलिस ने कोलकाता पुलिस की सहायता से उनके ऑफिस पर छापेमारी की पुलिस के हाथ विश्वजीत नाम का एक सरगना पकड़ा गया. वहीं अन्य दो अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

मेरठः कम पैसों में वीजा दिलाकर ठगी करने वाले गिरोह का शनिवार को पुलिस ने भंडाफोड़ दिया. आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. ठगी का यह गोरखधंधा कोलकाता से ऑपरेट हो रहा था. पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य दो अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

पीड़ित से पैसे हड़पने के बाद आरोपियों ने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था.

एएसपी ने किया खुलासा
एएसपी सूरज राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपियों का खुलासा किया. एएसपी ने बताया कि मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को कम पैसों में वीजा दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. यह लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर ठगी का गोरख धंधा चला रहे थे.

फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे थे ठगी
सूरज राय ने कहा कि पीड़ित सागर ने थाना मेडिकल क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसने dnata e visa नाम की वेबसाइट पर कुवैत जाने के लिए वीजा के लिए अप्लाई किया था. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसके मोबाइल नंबर पर कोलकाता से फोन आया. वह व्यक्ति अपने आपको कंपनी का मुलाजिम बताने लगा. उसने आवेदक को कुवैत का वीजा दिलाने तथा 14 दिन सऊदी अरब में क्वारंटाइन रहने के बारे में बताया

रुपये लेकर ब्लैक लिस्ट में डाला नंबर
पीड़ित ने कहा कि इतना सब खर्च बताने के बाद आरोपी ने अपने एक्सिस बैंक के खाते में 61,000 रुपये डलवा लिए. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया. मामले की शिकायत पीड़ित ने मेडिकल थाना में दी.

कोलकाता में बनाया था फर्जी ऑफिस
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पाया कि इस तरह का एक गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को वीजा दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इन लोगों ने कोलकाता में अपनी कंपनी का एक फर्जी ऑफिस बना रखा है. पुलिस ने कोलकाता पुलिस की सहायता से उनके ऑफिस पर छापेमारी की पुलिस के हाथ विश्वजीत नाम का एक सरगना पकड़ा गया. वहीं अन्य दो अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.