मेरठः जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर महिला और भिखारी के साथ भीड़ ने मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर मारपीट करने वालों के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. हिंसक भीड़ की हैवानियत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
पुलिस ने इसी वीडियो से लोगों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला को पीटने वाले मामले में पुलिस ने दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि लिसाड़ी गेठ इलाके में ही एक भिखारी को भी बच्चा चोरी की अफवाह के चलते पीटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस जगह जगह पैम्फलेट बांटकर लोगों को जागरूक कर रही है.
बच्चा चोर अफवाह मामले में बड़ी कार्रवाई-
- मेरठ पुलिस ने पिछले दिनों महिला और भिखारी को बच्चा चोर समझ की गई मारपीट मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- लिसाड़ी गेट इलाके से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- कुछ दिन पहले बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटकर किया था अधमरा.
- वहीं लिसाड़ी में एक भिखारी को भी भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पीटा था.
- पुलिस ने महिला को पीटने के आरोप में दस लोग गिरफ्तार किया.
- वहीं भिखरी को पीटने के आरोप में तीन लोगों को.
इसे भी पढ़ें- शामली: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पे वायरल वीडियो के आधार पर हुई गिरफ्तारी-
- जिले में हुई मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
- पुलिस ने हिदायत दी है कि अफवाहों को फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
- सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा.
- अफवाहें फैलाकर भीड़ की हिंसा मामले में एनएसए की भी कार्रवाई की जा सकती है.