मेरठ: जिले में सोमवार को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती शोभायात्रा निकालने को लेकर जमकर विवाद हुआ. गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए और यात्रा निकालने की कोशिश की. इस बीच गुर्जर समाज के लोगों और पुलिस के बीच काफी देर तक झड़प हुई. यात्रा का समर्थन करने सपा के विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
यात्रा निकालने से मना करने पर फैली नाराजगी : मवाना क्षेत्र में सोमवार को सम्राट मिहिर भोज जयंती शोभायात्रा निकालने के लिए गुर्जर समाज के लोग एकत्र हुए. हालांकि वहां मौजूद पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था और धारा 144 का हवाला देते हुए यात्रा निकालने से मना कर दिया. इससे नाराजगी फैल गई. धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती ही गई. थोड़ी देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों के बीच जमकर झड़प होने लगी. सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया. तभी सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी वहां पहुंच गए.
पुलिस ने कहा-नई परंपरा नहीं पड़ने देंगे : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पूर्व में भी कोई यात्रा इस अवसर पर नहीं निकली है. नई परम्परा नहीं पड़ने देंगे. कहा कि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से किसी को भी नहीं रोका जा रहा. एसएसपी ने जिन गुर्जर समाज के लोगों को हिरासत में लेने की बात कही, उनमें विधायक अतुल प्रधान का नाम नहीं लिया है. हालांकि पुलिस ने जब गुर्जर समाज के नेताओं को हिरासत में लिया तो उस बस में अतुल भी जाकर चढ़ गए. बाद में वह माल्यार्पण कर लौट गए.
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में गौरव यात्रा का विरोध करने जा रहे राजपूत समाज के लोगों की पुलिस से झड़प