ETV Bharat / state

मेरठ जवान की झारखंड में गोली लगने से मौत - meerut jawan shot dead

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के छुछाई निवासी एक सीआरपीएफ जवान की झारखंड में मौत हो गई. सीआरपीएफ जवान जवान सोमपाल 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे.परिजनों के मुताबिक गुरुवार रात उन्हें सीओ का फोन आया और उन्होंने ही इसकी जानकारी दी.

झारखंड में गोली लगने से मौत
झारखंड में गोली लगने से मौत
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:42 PM IST

मेरठ: जिले के किठौर थाना क्षेत्र के छुछाई निवासी एक सीआरपीएफ जवान सोमपाल 38 वर्ष की झारखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गई. सीआरपीएफ जवान की एक 11 साल की बेटी और 13 साल का बेटा है.

जवान की मौत
बताया जा रहा है कि जवान सोमपाल 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उसी साल उसकी शादी मेरठ के दादरी की रहने वाली नीतू से हुई थी. सोमपाल के दो बच्चे हैं, बेटा अक्षत 13 और बेटी आयुषी 11 साल की है. अक्षित कक्षा 8 और बेटी कक्षा 7 में पढ़ाई कर रही है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात उन्हें सीओ का फोन आया और उन्होंने बताया कि सोमपाल गुरुवार शाम बाइक चलाकर आये और खाना खाने के बाद खुद को गोली मार ली. परिजनों ने बताया कि परिवार में कोई झगड़ा या विवाद नहीं है.

जवान के बड़े भाई मांगेराम ने बताया कि उनका छोटा भाई 3 फरवरी को छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर वापस गया था. मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर देर शाम उनके गांव छुछाई पहुंच सकता है.

मेरठ: जिले के किठौर थाना क्षेत्र के छुछाई निवासी एक सीआरपीएफ जवान सोमपाल 38 वर्ष की झारखंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गई. सीआरपीएफ जवान की एक 11 साल की बेटी और 13 साल का बेटा है.

जवान की मौत
बताया जा रहा है कि जवान सोमपाल 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उसी साल उसकी शादी मेरठ के दादरी की रहने वाली नीतू से हुई थी. सोमपाल के दो बच्चे हैं, बेटा अक्षत 13 और बेटी आयुषी 11 साल की है. अक्षित कक्षा 8 और बेटी कक्षा 7 में पढ़ाई कर रही है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात उन्हें सीओ का फोन आया और उन्होंने बताया कि सोमपाल गुरुवार शाम बाइक चलाकर आये और खाना खाने के बाद खुद को गोली मार ली. परिजनों ने बताया कि परिवार में कोई झगड़ा या विवाद नहीं है.

जवान के बड़े भाई मांगेराम ने बताया कि उनका छोटा भाई 3 फरवरी को छुट्टी पूरी करके ड्यूटी पर वापस गया था. मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर देर शाम उनके गांव छुछाई पहुंच सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.