मेरठ: सपा के कद्दावर नेता मंत्री आजम खान और उसके जानकारों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में भी आयकर विभाग की टीम ने जल निगम के पूर्व इंजीनियर जकीउररहमान के घर पर छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम रिटायर इंजीनियर के घर में परिजनों की मौजूदगी में दस्तावेज खंगाल रही है.
बताया जा रहा है कि जकीउररहमान के पास खेती की तमाम जमीन भी है. भवानी नगर में बालेमियां ट्रस्ट के सामने एक बड़ी कोठी है. साथ ही मेरठ के लालकुर्ती मार्केट में अपनी तमाम दुकानें भी है. माना जा रहा है कि इसके अलावा भी रिटायर इंजीनियर के तमाम बिजनेस अम्पायर की सूचना आयकर की टीम को मिली है. जिसके आधार पर यहां छापा मारा गया है.
इसे भी पढ़े-सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, गोल्ड के वैल्यूएशन के लिए लखनऊ से पहुंचे कारोबारी
रिटायर इंजीनियर की कोई संतान नहीं है. एक बेटा उन्होंने गोद लिया है, जिसका नाम माज है. घर में आयकर विभाग की टीम इंजीनियर की कोठी में अंदर है और कार्रवाई कर रही है. पूर्व इंजीनियर का आजम खां से कोई कनेक्शन है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक टीम द्वारा भी हालांकि नहीं की गई है. गुपचुप तरीके से आयकर विभाग की टीम ने यहां छापा मारा है. आयकर विभाग के उपायुक्त खुद छापामार एक्शन में शामिल है. बता दें कि रामपुर में आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग सुबह से छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है.
यह भी पढ़े-सीबीआई ने 5 लाख रिश्वत लेते रेलवे के अधिकारी को दबोचा, छापेमारी में घर से 50 लाख बरामद