मेरठ: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का पहला परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. इसमें मेरठ ने छलांग लगाते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. मेरठ देश के चार हजार से अधिक शहरों की रैंकिंग में 340वें स्थान पर और देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 50 बड़े शहरों में 39वें स्थान पर है.
मेरठ ने मारी छलांग
- नया साल मेरठ की जनता के लिए खुशखबरी लेकर आया.
- स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ ने देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले 50 बड़े शहरों में 39वां स्थान हासिल किया है.
- देशभर के 4000 से अधिक शहरों की स्वच्छता के आंकड़ों में मेरठ 340वें स्थान पर आया है.
- मेरठ पहली तिमाही में 1772वें स्थान से सीधा 340वें स्थान पर आ गया है.
इसे भी पढ़ें - बदायूं: 1 लाख लोगों के खाने के बाद फेल हुआ दवा का सैंपल
मेरठ वासियों के लिए यह खुशी की बात है और जल्द ही मेरठ टॉप 10 में भी अपना स्थान बनाएगा.
- बृजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त