ETV Bharat / state

स्कूल जा रही छात्रा से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई - Lisadi Gate Police Station

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल जा रही छात्रा के साथ ऑटो चालक ने छेड़खानी कर दी. आरोपी 10 दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था.

Etv Bharat
मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 12:17 PM IST

मेरठः जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ऑटो चालक ने स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़ कर दी. आरोप यह भी है कि वह कई दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक की पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय छात्रा मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली है. सोमवार सुबह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी के रहने वाले आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की. आरोप है कि युवक करीब 10 दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था. सोमवार को भी आरोपी ने छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ की. इसी दौरान छात्रा की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी.

छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक भाई इमरान लूट के मामले में पहले से ही जेल में बंद है. वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः बागपत में थाने से रेप का आरोपी फरार, थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर

मेरठः जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ऑटो चालक ने स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़ कर दी. आरोप यह भी है कि वह कई दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक की पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय छात्रा मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली है. सोमवार सुबह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी के रहने वाले आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की. आरोप है कि युवक करीब 10 दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था. सोमवार को भी आरोपी ने छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ की. इसी दौरान छात्रा की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी.

छात्रा के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक भाई इमरान लूट के मामले में पहले से ही जेल में बंद है. वहीं, इस पूरे मामले पर एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने थाना ब्रह्मपुरी पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः बागपत में थाने से रेप का आरोपी फरार, थाना प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.