ETV Bharat / state

डीएम ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

मेरठ जिलाधिकारी के. बालाजी ने शुक्रवार को लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में बनाए जा रहे कैथ लैब का निरीक्षण किया, साथ ही ईको कार्डियोग्राम के संचालन को भी देखा.

डीएम ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
डीएम ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:26 AM IST

मेरठ : मेरठ जिलाधिकारी के. बालाजी ने शुक्रवार को लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में बनाए जा रहे कैथ लैब का निरीक्षण किया, साथ ही ईको कार्डियोग्राम के संचालन को भी देखा. इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ ज्ञानेन्द्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी आगामी 15 दिनों में प्रारंभ होने की संभावना है. इसके प्रारंभ होने से हृदय रोगियों को बहुत लाभ होगा.

डीएम ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डीएम.

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजनान्तर्गत सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक बनाया गया है, जिसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ईको कार्डियोग्राम कक्ष में जाकर कार्डियोग्राम की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक बन जाने से कोरोना काल खंड में फायदा हुआ है तथा अब अन्य सेवाएं प्रारंभ होने से भी फायदा होगा.

प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज डॉ. ज्ञानेन्द्र ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में आमजन की सुविधा के दृष्टिगत अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी के आगामी 15 दिनों में प्रारंभ होने की संभावना है, इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल में अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ व हृदय सर्जन नियुक्त हैं. इस अवसर पर डॉ मुनेष तोमर व अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे.

मेरठ : मेरठ जिलाधिकारी के. बालाजी ने शुक्रवार को लाला लाजपत राॅय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में बनाए जा रहे कैथ लैब का निरीक्षण किया, साथ ही ईको कार्डियोग्राम के संचालन को भी देखा. इस दौरान प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ ज्ञानेन्द्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी आगामी 15 दिनों में प्रारंभ होने की संभावना है. इसके प्रारंभ होने से हृदय रोगियों को बहुत लाभ होगा.

डीएम ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते डीएम.

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजनान्तर्गत सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक बनाया गया है, जिसमें अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ईको कार्डियोग्राम कक्ष में जाकर कार्डियोग्राम की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक बन जाने से कोरोना काल खंड में फायदा हुआ है तथा अब अन्य सेवाएं प्रारंभ होने से भी फायदा होगा.

प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज डॉ. ज्ञानेन्द्र ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में आमजन की सुविधा के दृष्टिगत अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी के आगामी 15 दिनों में प्रारंभ होने की संभावना है, इस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल में अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ व हृदय सर्जन नियुक्त हैं. इस अवसर पर डॉ मुनेष तोमर व अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.