मेरठ: रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी टोक्यो ओलम्पिक में मेडल जीतने के लिए उत्साहित हैं. प्रियंका गोस्वामी ने सबसे पहले वर्ष 2015 में रेस वॉकिंग की दुनिया में तिरुअनंतपुरुम में आयोजित हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंगलोर में फेडरेशन कप में भी तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पर कब्जा जमाया. रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी का ओलम्पिक में आज मुकाबला चल रहा है. प्रियंका के माता-पिता उसकी जीत की प्रार्थना कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिटिया पदक का वादा करके गई है, वह जरूर निभाएगी.
पढ़ें: Tokyo Olympics: बजरंग पूनिया की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद बढ़ी
प्रियंका गोस्वामी के कोच गौरव त्यागी का कहना है कि बिटिया से वे बस गुरु दक्षिणा में ओलम्पिक में पदक चाहते हैं. गौरव त्यागी का कहना है कि प्रियंका ने उनके किसी आदेश को कभी मना नहीं किया. इस बार उन्हें ओलम्पिक पदक के रूप में गुरु दक्षिणा जरूर मिलेगी.