मेरठ: जनपद के थाना टीपी नगर क्षेत्र के बनवारी वाटिका इलाके में एक शराब माफिया के आतंक से परेशान होकर कई परिवारों के पलायन की चेतावनी भरे पोस्टर चस्पा करने का मामला सामने आया. शराब माफिया और दबंगों से परेशान कई परिवारों ने अपने घरों के सामने मकान बिकाऊ, पलायन करने के पोस्टर चिपकाए हैं. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस सतर्क हो गई.
बनवारी वाटिका कॉलोनी में लगभग 50 परिवार रहते हैं, जो शराब माफिया से परेशान होकर पलायन करने को मजबूर हैं. सभी परिवारों ने अपने घरों के आगे बदमाशों से परेशान होकर पलायन करने के पोस्टर चिपका दिए हैं. मुहल्लावासियों के अनुसार थाने से चंद कदमों की दूरी पर वाटिका कॉलोनी में गोलू नाम का व्यक्ति नशे का कारोबार करता रहा है.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन का इस व्यक्ति को संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि पुलिस को शिकायतें करने के बाद भी इस शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है. क्षेत्र में किसी भी दुकानदार से सामान लेने के बाद यह माफिया दबंगई दिखाते हुए उन्हें पैसे नहीं देता है.
ताजा मामला बीती रात का है जब एक विधवा महिला अपनी दुकान बंद करके घर के लिए जा रही थी. तभी शराब माफिया गोलू वहां पहुंचा और महिला से सामान खरीदने लगा. पैसे मांगने पर उसने महिला के साथ ही मारपीट कर दी. इसी बात को लेकर क्षेत्रवासियों में गुस्सा उत्पन्न हो गया और लोगों ने अपने-अपने घरों के आगे पलायन के पोस्टर चिपका दिए. पोस्टर्स में लिखा गया है कि माफियाओं की वजह से पलायन को मजबूर, मकान बिकाऊ है दबंगों की वजह से.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप