मेरठ: जिले में 3 दिन से लगातार बुजुर्गों की हत्या का सिलसिला जारी है. पुलिस किसान और पुजारी की हत्या का खुलासा भी नहीं कर पाई कि अब महावीर अस्पताल के संस्थापक की गोली मारकर हत्या की गई. अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की देर रात धर्म कांटे पर सो रहे 82 वर्षीय यशपाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए. बुजुर्ग की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजन हत्या के खुलासे के साथ हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
महावीर अस्पताल के संस्थापक की हत्या से थर्राया शहर
आपको बता दें कि यशपाल सिंह मेरठ के महावीर हॉस्पिटल संस्थापक हैं. थाना टीपी नगर इलाके में उनका एक धर्म कांटा भी है. परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग यशपाल सिंह हर रोज शाम का खाना खाने के बाद धर्म कांटे पर चले जाते थे. मंगलवार की रात को भी 82 वर्षीय यशपाल सिंह धर्म कांटे पर सो रहे थे. जहां मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने धर्म कांटे में घुसकर सो रहे यशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद सदमे में परिजन
सुबह साढ़े चार बजे जब उनके भाई रोजाना की तरह धर्म कांटे पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. यशपाल सिंह को 6 गोलियां लगी हुई थी. खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. उन्होंने घटना के बाबत परिजनों को बताया तो परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही थाना टीपी नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वाशन दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई. परिजनों से भी पूछताछ की गई.
इसे भी पढ़ें-ईंट से पीट-पीटकर पुजारी की हत्या, मचा हड़कंप
घटना जांच में जुटी पुलिस
महावीरा अस्पताल के संस्थापक की हत्या के बाद डॉक्टरों में भी आक्रोश बना हुआ है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना टीपी नगर इलाके में धर्म कांटे पर सो रहे वृद्ध की हत्या की गई है. पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. परिजनों से भी बातचीत की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा.