मेरठ: अब क्रिकेट की दुनिया में शानदार बल्लेबाज तैयार करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि परफेक्ट बल्लेबाज को तैयार करने के लिए अब किसी कोच या फिर बॉलर की जरूरत नहीं है. खैर, आपको भरोसा न हो, लेकिन यह हकीकत है. जी हां, बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए गेंदबाजों की जरूरत नहीं है, बल्कि ये काम अब एक मशीन करेगा. मेरठ की स्पोर्ट्स कंपनी बीडीएम और स्विंग एंड स्पिन ने मिलकर इस बॉलिंग मशीन को तैयार किया है.
ये मशीन एक रोबोट की तरह बल्लेबाज को उसकी मनचाही गेंद फेंकेगा. मेरठ के बीडीएम गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी में फिलहाल ये मशीन इंस्टॉल हो चुकी है. जल्द इसे दूसरे क्रिकेट एकेडमी, क्रिकेट स्टेडियम में भी लगाने की योजना है. वहीं, स्विंग एंड स्पिन के सीईओ मिलन संपत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ में जल्द ही कंपनी एक प्लांट लगाने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक देश में कई जगहों पर वो मशीन की डिलीवरी दे चुके हैं और इसकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपये है.
इसे भी पढ़ें - भाई हों तो ऐसे, दिव्यांग बहन को डोली में ले जाते हैं एग्जाम सेंटर तक
मशीन की खासियत: इधर, मशीन की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि बॉलिंग मशीन एक तरह की रोबोटिक बॉलर है. साधारण युवा से लेकर मंझा हुआ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज भी इस मशीन के साथ क्रिकेट खेल सकता है. ये रोबोटिक बॉलर बल्लेबाज को उसकी पसंद की एक-एक बॉल थ्रो करती है. फास्ट, स्लो, इनस्विंग, आउटस्विंग, स्पिन हर तरह की बॉल फेकेंगी. वहीं, एक बार में मशीन में 36 गेंदों को सेट किया जा सकता है. इतना ही नहीं हर बॉल के स्पीड को बल्लेबाज खुद अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से सेट कर सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप