ETV Bharat / state

नया और अलग करने के जज्बे ने दिलाया 'Little Mister United World' का गोल्डन क्राउन - National Anthem

सभी लोग जोखिम नहीं उठाना चाहते. यही वजह है जो लोग कुछ नया करने का जज्बा रखते हैं और अपनी मेहनत से काम कर ले जाते हैं. ऐसे लोग जब सफल हो जाते हैं तो दुनिया उन्हें सलाम करती है. आज हम आपको मेरठ के एक ऐसे लाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 17 साल की अल्पायु में लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड (Little Mister United World) का खिताब अपने नाम कर लिया है.

Meerut latest news  etv bharat up news  Little Mister United World  नया और अलग करने का जज्बा  Golden Crown for New and Different  मेरठ के रुद्र  National Anthem  मेरठ का Golden Crown ब्वॉय
Meerut latest news etv bharat up news Little Mister United World नया और अलग करने का जज्बा Golden Crown for New and Different मेरठ के रुद्र National Anthem मेरठ का Golden Crown ब्वॉय
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 1:11 PM IST

मेरठ: नया और अलग करने की सोच रखने और करने वालों की संख्या कम ही होती है. सभी लोग जोखिम नहीं उठाना चाहते. यही वजह है जो लोग कुछ नया करने का जज्बा रखते हैं और अपनी मेहनत से काम कर ले जाते हैं. ऐसे लोग जब सफल हो जाते हैं तो दुनिया उन्हें सलाम करती है. आज हम आपको मेरठ के एक ऐसे लाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 17 साल की अल्पायु में लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड (Little Mister United World) का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में रूद्र ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया और 30 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्डन क्राउन अपने नाम कर लिया.

वहीं, इस सफलता से रूद्र बेहद उत्साहित हैं और उन्हें 24 देशों के राष्ट्र गान भी याद हैं. रूद्र का मानना है कि जो लोग समय नहीं होने की बात कह किसी कार्य को टाल देते हैं, वो आलसी होते हैं. लेकिन जब कोई इसी आलस को त्याग आगे बढ़ता है तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है. हाल ही में क्रान्तिधरा मेरठ के ज्वालागढ़ के रहने वाले 17 साल के रूद्र को लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड चुना गया है. वहीं, दुबई से अपने घर मेरठ लौटने के बाद रुद्र उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. रूद्र ने बताया कि उन्हें कुछ अलग करने की ललक है और सिर्फ इसी वजह से वो आज इस गोल्डन क्राउन को जीतने में कामयाब हो सके हैं.

मेरठ का Golden Crown ब्वॉय

इसे भी पढ़ें - CM योगी ने सुनी जनता की फरियाद, कहा- किसी के इलाज में नहीं आएगी पैसे की बाधा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बता दें कि पिछले 20 सालों से ये प्रतियोगिता आयोजित हो रही है और इसमें पिछले पांच सालों से भारतीय प्रतिभागी हिस्सा ले रहा है. रूद्र बताते हैं कि उनका हमेशा से यही मन रहा है कि वे कुछ अलग करें और इसीलिए वो नए-नए आइडिया पर काम करते रहते हैं. काबिले गौर हो कि महज 13 साल की उम्र में करीब 18 देशों के राष्ट्रीय गानों (National Anthem) को कंठस्थ कर रूद्र ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही उन्हें फेस आर्ट में भी महारत हासिल है. फिलहाल वो अभी कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं.

रुद्र ने आगे बताया कि जब वो अलग-अलग जगह के लोगों के सामने उनका राष्ट्रगान गाते तो लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं. वो कहते हैं कि सभी राष्ट्र गान का जो संदेश है वो तो एकता ही है. रुद्र को अफ्रीका, पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका,नेपाल,जापान,इजराइल,संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब,न्यूज़ीलैंड,यूनाइटेड किंगडम,दक्षिण फिलिपिंस,आस्ट्रेलिया, कनाडा , फ्रांस जार्डन समेत 24 देशों के राष्ट्रगान याद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: नया और अलग करने की सोच रखने और करने वालों की संख्या कम ही होती है. सभी लोग जोखिम नहीं उठाना चाहते. यही वजह है जो लोग कुछ नया करने का जज्बा रखते हैं और अपनी मेहनत से काम कर ले जाते हैं. ऐसे लोग जब सफल हो जाते हैं तो दुनिया उन्हें सलाम करती है. आज हम आपको मेरठ के एक ऐसे लाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 17 साल की अल्पायु में लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड (Little Mister United World) का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई में आयोजित इस प्रतियोगिता में रूद्र ने बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया और 30 देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्डन क्राउन अपने नाम कर लिया.

वहीं, इस सफलता से रूद्र बेहद उत्साहित हैं और उन्हें 24 देशों के राष्ट्र गान भी याद हैं. रूद्र का मानना है कि जो लोग समय नहीं होने की बात कह किसी कार्य को टाल देते हैं, वो आलसी होते हैं. लेकिन जब कोई इसी आलस को त्याग आगे बढ़ता है तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है. हाल ही में क्रान्तिधरा मेरठ के ज्वालागढ़ के रहने वाले 17 साल के रूद्र को लिटिल मिस्टर यूनाइटेड वर्ल्ड चुना गया है. वहीं, दुबई से अपने घर मेरठ लौटने के बाद रुद्र उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. रूद्र ने बताया कि उन्हें कुछ अलग करने की ललक है और सिर्फ इसी वजह से वो आज इस गोल्डन क्राउन को जीतने में कामयाब हो सके हैं.

मेरठ का Golden Crown ब्वॉय

इसे भी पढ़ें - CM योगी ने सुनी जनता की फरियाद, कहा- किसी के इलाज में नहीं आएगी पैसे की बाधा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बता दें कि पिछले 20 सालों से ये प्रतियोगिता आयोजित हो रही है और इसमें पिछले पांच सालों से भारतीय प्रतिभागी हिस्सा ले रहा है. रूद्र बताते हैं कि उनका हमेशा से यही मन रहा है कि वे कुछ अलग करें और इसीलिए वो नए-नए आइडिया पर काम करते रहते हैं. काबिले गौर हो कि महज 13 साल की उम्र में करीब 18 देशों के राष्ट्रीय गानों (National Anthem) को कंठस्थ कर रूद्र ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही उन्हें फेस आर्ट में भी महारत हासिल है. फिलहाल वो अभी कक्षा 12वीं में पढ़ रहे हैं और परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं.

रुद्र ने आगे बताया कि जब वो अलग-अलग जगह के लोगों के सामने उनका राष्ट्रगान गाते तो लोग उनसे कनेक्ट हो जाते हैं. वो कहते हैं कि सभी राष्ट्र गान का जो संदेश है वो तो एकता ही है. रुद्र को अफ्रीका, पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका,नेपाल,जापान,इजराइल,संयुक्त अरब अमीरात,सऊदी अरब,न्यूज़ीलैंड,यूनाइटेड किंगडम,दक्षिण फिलिपिंस,आस्ट्रेलिया, कनाडा , फ्रांस जार्डन समेत 24 देशों के राष्ट्रगान याद हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.