मेरठः जिले के कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एक व्यक्ति का शराब बेचते हुए टिकटॉक वीडियो बना लिया. इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शराब माफिया का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई.
वीडियो में संजय नाम का शख्स फिल्मी डायलॉग पर लोगों को शराब बेच रहा है. सरेआम इस घटना से कानून व्यवस्था की खिल्लियां उड़ा रहा है. बताया जाता है कि शराब माफिया का यह वीडियो जिले के सदर बाजार क्षेत्र के रजबन बाजार का है. वहीं फोन पर हुई बात चीत में सदर बाजार के एसओ विजय गुप्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल