मेरठ: जिले में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां कोविड-19 इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. कमेटी ने जुलाई में शहर के 5 अस्पतालों का निरीक्षण किया था. इस दौरान इन अस्पतालों में कोई डॉक्टर नहीं मिला था. अनट्रेंड स्टाफ मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया था.
कोविड-19 इंफेक्शन प्रिवेंशन प्रोटोकॉल कमेटी ने जिन पांच अस्पतालों का निरीक्षण किया था, वहां मेडिकल वेस्ट के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जागृति विहार के समर अस्पताल और अजंता कॉलोनी के सहारा अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया.
जिले के सीएमओ डॉक्टर राजकुमार सिंह की मानें तो कोविड-19 के नियम और मानक पूरे नहीं करने पर अस्पतालों पर यह सख्त कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: शौक ने बनाया सिक्कों का बदशाह, देखिए मेरठ के इस शख्स का खास कलेक्शन