मेरठः जिले के एक बार फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का मौहाल बन गया है. थाना मेडिकल क्षेत्र के कीर्ति पैलेस इलाके में शुक्रवार की देर रात तेंदुआ दिखने की खबर सामने आई. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर भी कैद हो गई. तेंदुआ दिखने की सूचना पर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की. बीते एक माह में जिले में तेंदुआ दिखने का ये चौथा मामला है, इससे पहले जिले में अलग-अलग जगहों पर तेंदुए दिखने की लोग शिकायत कर चुके हैं.
एडीएम मेरठ दिवाकर सिंह ने बताया कि डीएफओ की टीम लगी हुई है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. एडीएम ने इस दौरान लोगों से अपील भी की वो तेंदुओं को लेकर लोगों में डर न फैलाएं. अगर उन्हें कहीं तेंदुआ दिख रहा है. तो विभाग को सूचित करें. तेंदुए को लेकर झूठी अफवाहें भी न फैलाएं.
ये भी पढ़ेंः Tiger in Pilibhit : गेहूं के खेत में घूमता नजर आया बाघ, देखें VIDEO
गौरतलब है कि बीते एक महीने में जिले के अलग-अलग इलाकों में कई बार तेंदुआ देखा चुका है. लेकिन, वन विभाग की टीम हर बार तेंदुए को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. शुक्रवार को कीर्ति पैलेस इलाके में तेंदुए की खबर से दहशत फैल गया. यह एक रिहाइश आबादी वाला क्षेत्र है. ऐसे में कॉलोनियों में भी लोग दहशत में हैं. मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने जागृति विहार नाले के किनारे, एक्सटेंशन में सर्च अभियान चलाया, लेकिन तेंदुए के निशान टीम को नहीं मिले. जिले के अलग-अलग जगह तेदुंआ दिखने की खबर से लोगों में यह भी दहशत है कि कहीं जिले में कई तेदुएं तो नहीं घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Pollution In Uttar Pradesh : प्रदेश में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, आ रहीं ये दिक्कतें