ETV Bharat / state

दो मुर्गियों के नाश्ते के बाद आजाद हुआ तेंदुआ - मेरठ लेटेस्ट न्यूज

शुक्रवार की सुबह जिले के रिहायशी इलाके में दाखिल तेंदुए को करीब 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़कर शिवालिक के घने जंगलों में छोड़ दिया गया. इससे पहले वन विभाग की टीम ने नामकरण करते हुए पल्लव नाम दिया. फिर दो मुर्गियों का नाश्ता कराने के बाद उसे आजाद कर दिया गया.

etv bharat
10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:51 PM IST

मेरठ: शुक्रवार की सुबह जिले के रिहायशी इलाके में दाखिल तेंदुए से पूरे दिन लोगों में दहशत रही. करीब 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ में आया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसे पिंजरे में कैद कर लिया. शनिवार की सुबह अजनबी मेहमान तेंदुए को शिवालिक के घने जंगलों में छोड़ दिया गया. इससे पहले वन विभाग की टीम ने नामकरण करते हुए पल्लव नाम दिया. फिर दो मुर्गियों का नाश्ता कराने के बाद उसे आजाद कर दिया गया.

तीन गाड़ियों के काफिले के साथ पल्लव को वन विभाग की टीम विदा करने गई थी. जैसे ही पल्लव को शिवालिक के जंगलों में वन विभाग की टीम ने आजाद किया, खुद को खुले आसमान के तले आजाद पाकर पल्लव ने एक ऊंची छ्लांग लगाई. इसके बाद घने जंगलों की तरफ दौड़ लगा दी. बताया गया कि पल्लव की उम्र करीब तीन वर्ष थी और वजन 80 किलोग्राम. डीएफओ मेरठ राजेश कुमार के मुताबिक पल्लव जंगल से भटकते हुए रिहायशी इलाके में घुस आया था, जिसे रेस्क्यू कर आजाद कर दिया गया है.

शिवालिक के घने जंगलों में छोड़ गया तेंदुआ पल्लव


बता दें कि मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के क्यू पॉकेट इलाके में शुक्रवार की सुबह से तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. सुबह के 7:30 बजे तेंदुआ रिहायशी इलाके में दाखिल हो गया. इसके बाद कई घंटे तक एक घर में छिपकर बैठा रहा. वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो तेंदुआ घर से निकल कर सड़क पर दौड़ने लगा. इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने तेंदुए की दहशत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जिसमें तेंदुआ लोगों के बीच से निकलकर दौड़ता हुआ नजर आया.

10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

यह भी पढ़ें- बहराइच में दो मासूमों को तेंदुए ने बनाया निवाला, परिवार में कोहराम

तेंदुआ घर से निकलकर एक खाली प्लॉट में घनी झाड़ियों के बीच छिपकर बैठ गया. वन विभाग और तेंदुए के बीच पकड़म पकड़ाई का खेल करीब 10 घंटे तक चला. इसके बाद शाम करीब 6 बजे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर दिया. तेंदुए को बेहोश करने के लिए वन विभाग की टीम को दो बार ट्रेंकुलाइजर गन का प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा रही. जब वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो तेंदुए की दहाड़ से भगदड़ मच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: शुक्रवार की सुबह जिले के रिहायशी इलाके में दाखिल तेंदुए से पूरे दिन लोगों में दहशत रही. करीब 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ में आया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर उसे पिंजरे में कैद कर लिया. शनिवार की सुबह अजनबी मेहमान तेंदुए को शिवालिक के घने जंगलों में छोड़ दिया गया. इससे पहले वन विभाग की टीम ने नामकरण करते हुए पल्लव नाम दिया. फिर दो मुर्गियों का नाश्ता कराने के बाद उसे आजाद कर दिया गया.

तीन गाड़ियों के काफिले के साथ पल्लव को वन विभाग की टीम विदा करने गई थी. जैसे ही पल्लव को शिवालिक के जंगलों में वन विभाग की टीम ने आजाद किया, खुद को खुले आसमान के तले आजाद पाकर पल्लव ने एक ऊंची छ्लांग लगाई. इसके बाद घने जंगलों की तरफ दौड़ लगा दी. बताया गया कि पल्लव की उम्र करीब तीन वर्ष थी और वजन 80 किलोग्राम. डीएफओ मेरठ राजेश कुमार के मुताबिक पल्लव जंगल से भटकते हुए रिहायशी इलाके में घुस आया था, जिसे रेस्क्यू कर आजाद कर दिया गया है.

शिवालिक के घने जंगलों में छोड़ गया तेंदुआ पल्लव


बता दें कि मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के क्यू पॉकेट इलाके में शुक्रवार की सुबह से तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. सुबह के 7:30 बजे तेंदुआ रिहायशी इलाके में दाखिल हो गया. इसके बाद कई घंटे तक एक घर में छिपकर बैठा रहा. वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो तेंदुआ घर से निकल कर सड़क पर दौड़ने लगा. इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने तेंदुए की दहशत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए, जिसमें तेंदुआ लोगों के बीच से निकलकर दौड़ता हुआ नजर आया.

10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

यह भी पढ़ें- बहराइच में दो मासूमों को तेंदुए ने बनाया निवाला, परिवार में कोहराम

तेंदुआ घर से निकलकर एक खाली प्लॉट में घनी झाड़ियों के बीच छिपकर बैठ गया. वन विभाग और तेंदुए के बीच पकड़म पकड़ाई का खेल करीब 10 घंटे तक चला. इसके बाद शाम करीब 6 बजे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर दिया. तेंदुए को बेहोश करने के लिए वन विभाग की टीम को दो बार ट्रेंकुलाइजर गन का प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा रही. जब वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो तेंदुए की दहाड़ से भगदड़ मच गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.