मेरठ: शहीद मेजर केतन शर्मा को उनको गृह जनपद मेरठ में अंतिम विदाई दी गई. शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में पूरा मेरठ शहर उमड़ पड़ा. आंसुओं का सैलाब लिए शहरवासी शहीद मेजर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सभी ने शहीद मेजर जिंदाबाद के नारे लगाए.
बता दें कि शहीद मेजर केतन शर्मा के पार्थिव शरीर के आगमन पर मेरठ में लोगों ने रास्ते में फूल बिछाए हुए थे. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे. मेजर केतन शर्मा और उनकी टीम ने भाग रहे आतंकी पर फायरिंग की.
इस दौरान आतंकी की तरफ से की गई फायरिंग में मेजर केतन शर्मा और उनके दो साथियों को गोली लगी. मेजर केतन शर्मा मौके पर ही शहीद हो गए. शहीद मेजर केतन शर्मा मेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके के श्रद्धापुरी सेक्टर के रहने वाले थे.