ETV Bharat / state

मेरठ के रहने वाले जस्टिस पंकज मित्तल बने सुप्रीम कोर्ट के जज - मेरठ ताजा खबर

मेरठ के निवासी और मेरठ लॉ कॉलेज (Meerut Law College) से कानून की पढ़ाई करने वाले जस्टिस पंकज मित्तल(Justice Pankaj Mittal) सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनाए गए हैं. 2 महीने पहले ही उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट का 40 वां मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

etv bharat
जस्टिस पंकज मित्तल
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:43 AM IST

मेरठः मूल रूप से मेरठ के निवासी और मेरठ लॉ कॉलेज(Meerut Law College) से कानून की पढ़ाई करने वाले जस्टिस पंकज मित्तल(Justice Pankaj Mittal) मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनाए गए हैं. 2 महीने पहले ही उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट का 40 वां मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. जस्टिस पंकज मित्तल का जन्म 17 जून 1961 को मेरठ में हुआ था. इन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई 2006 को एडिशनल जज बनाया गया था, जबकि 2 जुलाई 2008 को परमानेंट जज बनाया गया था. जस्टिस पंकज मित्तल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे. 4 जनवरी 2021 को पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था.

पंकज मित्तल ने मेरठ के सेंट मेरीज स्कूल से उन्होंने बारहवीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद स्नातक करने वह प्रयागराज चले गए थे और वहीं से स्नातक करने के बाद 1985 में मेरठ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की थी. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में उनका चयन एडिशनल डिस्ट्रिक जज के तौर पर हुआ था. वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सीनियर जज के पद पर भी रह चुके हैं. जस्टिस पंकज मित्तल के पिता नरेंद्र नाथ मित्तल भी हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. मेरठ कॉलेज का बीएनएम हॉस्टल का नाम भी जस्टिस पंकज मित्तल के दादा ब्रजनाथ मित्तल के नाम पर है. इनके बेटे विनायक मित्तल वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

मेरठ लॉ कॉलेज के HOD हरिशंकर राय ने बताया कि मेरठ लॉ कॉलेज के लिए यह बेहद गर्व की बात है. मेरठ कॉलेज के प्राचार्य एसएन शर्मा ने कहा कि मेरठ कॉलेज से कानून की पढ़ाई करने वाले देशभर में कॉलेज का मान बढ़ा रहे हैं. बता दें कि पंकज मित्तल ने एक जनवरी 2021 को जम्मू, कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. धारा 370 हटने के बाद उन्हें यह पद दिया गया था. इसके बाद वह राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बने थे.

पढ़ेंः NCC सी सर्टिफिकेट धारकों को अग्निवीर बनने के लिए लिखित परीक्षा से छूट, जानिए और क्या हैं फायदे

मेरठः मूल रूप से मेरठ के निवासी और मेरठ लॉ कॉलेज(Meerut Law College) से कानून की पढ़ाई करने वाले जस्टिस पंकज मित्तल(Justice Pankaj Mittal) मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनाए गए हैं. 2 महीने पहले ही उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट का 40 वां मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. जस्टिस पंकज मित्तल का जन्म 17 जून 1961 को मेरठ में हुआ था. इन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई 2006 को एडिशनल जज बनाया गया था, जबकि 2 जुलाई 2008 को परमानेंट जज बनाया गया था. जस्टिस पंकज मित्तल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे. 4 जनवरी 2021 को पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था.

पंकज मित्तल ने मेरठ के सेंट मेरीज स्कूल से उन्होंने बारहवीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद स्नातक करने वह प्रयागराज चले गए थे और वहीं से स्नातक करने के बाद 1985 में मेरठ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की थी. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में उनका चयन एडिशनल डिस्ट्रिक जज के तौर पर हुआ था. वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सीनियर जज के पद पर भी रह चुके हैं. जस्टिस पंकज मित्तल के पिता नरेंद्र नाथ मित्तल भी हाईकोर्ट में जज रह चुके हैं. मेरठ कॉलेज का बीएनएम हॉस्टल का नाम भी जस्टिस पंकज मित्तल के दादा ब्रजनाथ मित्तल के नाम पर है. इनके बेटे विनायक मित्तल वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

मेरठ लॉ कॉलेज के HOD हरिशंकर राय ने बताया कि मेरठ लॉ कॉलेज के लिए यह बेहद गर्व की बात है. मेरठ कॉलेज के प्राचार्य एसएन शर्मा ने कहा कि मेरठ कॉलेज से कानून की पढ़ाई करने वाले देशभर में कॉलेज का मान बढ़ा रहे हैं. बता दें कि पंकज मित्तल ने एक जनवरी 2021 को जम्मू, कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. धारा 370 हटने के बाद उन्हें यह पद दिया गया था. इसके बाद वह राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस बने थे.

पढ़ेंः NCC सी सर्टिफिकेट धारकों को अग्निवीर बनने के लिए लिखित परीक्षा से छूट, जानिए और क्या हैं फायदे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.