मेरठः मेरठ में रहने वाली हर्षिता लाइव पेंटिंग्स बनाती हैं. हर्षिता अब तक अनेकों पेंटिंग्स बना चुकी हैं. क्रान्तिधरा मेरठ में धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर को संजोने का कार्य वह कुछ इस अंदाज में कर रही हैं कि अगर कोई क्रान्तिधरा से गुजरे, तो यहां के महत्व और गौरवगाथा को देखकर यहां का महत्व समझ सकें. हर्षिता ने इस हुनर से संबंधित कहीं से कोई पढ़ाई भी नहीं की है, लेकिन अपने हुनर से मेरठ के खूबसूरत नजारों को युवा चित्रकार हर्षिता चित्रों में सहेजने में लगी हैं. हर्षिता ने बताया कि वह चाहती हैं कि मेरठ की जो अपनी एक पहचान है वह सबके सामने आए और जो भी शहर में आएं, तो वह यहां के बारे में ठीक से जान सकें.
हर्षिता का कहना है कि मेरठ शहर इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई का गवाह रहा है. इसके इतिहास को जनता को जानना चाहिए और इसी मकसद से शहर की दीवारों को सजाने का बीड़ा उठाया है. हर्षिता ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि मेरठ की जो प्रमुख पहचान है उसे सभी के सामने लाया जाए और वह मानती हैं कि यह सबसे उपयुक्त तरीका है. सभी को मेरठ के बारे में समझाने और बताने के लिए.
हर्षिता के मुताबिक मेरठ के सभी इलाकों में प्रसिद्ध इमारतों की पेंटिंग बनाने के लिए वह किसी से कोई सहयोग भी नहीं ले रही हैं. हालांकि हर्षिता का कहना है कि उन्हें अगर थोड़ा सा सहयोग किसी सामाजिक संस्था या फिर समाज के किसी भी अंग का मिल जाए, तो वह इस काम को और भी खूबसूरती से कर सकती हैं. उन्हें कोई फीस नहीं चाहिए, बस चाहिए तो सिर्फ कुछ संसाधन. गौरतलब है कि समूह में कार्य करते हुए पेंटिंग बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दो बार नाम दर्ज करा चुकी हैं. हर्षिता का कहना है कि वह अपना खुद का वर्ल्ड रिकॉर्ड पेंटिंग के लिए बनाना चाहती हैं. मेरठ में जहां भी खाली दीवारें हैं, उन्हें खुद ही पेंट करके वहां मेरठ की हर छोटी बड़ी और महत्वपूर्ण खाने चित्रों के तौर पर प्रदर्शित करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
लाइव पेंटिंग बनाकर मेरठ की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर को संजोने में लगी हर्षिता अब तक मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, रेडियक स्टेशन, शहीद स्मारक, गांधी बाग की पेंटिंग्स और तश्वीरें बनाई हैं और अब घंटाघर आसपास के स्थानों को विकसित करने का प्लान है. विशेष तौर पर हर्षिता ऐसे स्थानों पर पेंटिंग्स बना रही हैं, जहां से सबसे ज्यादा लोग हर दिन गुजरते हों. वह अभी पढ़ाई भी कर रही हैं और साथ ही इस काम को करने में उन्हें आनंद आता है.
पढ़ेंः meerut news: स्कूल के गेट पर सजी पाठशाला, सड़क पर बैठकर बच्चों ने की पढ़ाई, जानिए वजह