मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने 4 दिन पहले अपहृत हुए 3 साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. जबकि अपहरणकर्ता पुलिस को देखकर फरार हो गए. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है. वहीं बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस टीम का माला पहनाकर स्वागत किया है. बच्चे की सकुशल बरामदगी से परिजनों में खुशी का माहौल बना है.
घर के बाहर खेल रहा था मासूम
थाना लिसाड़ी गेट इलाके के रशीद नगर में 4 दिन पहले सलीम का 3 वर्षीय बेटा मोहम्मद रजा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. परिजनों ने रजा की काफी तलाश की, पर उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. परिजनों ने बच्चे के अपहरण की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपहृत मासूम को बरामदगी के लिए टीम बनाकर तलाश में जुट गई. पुलिस ने मुखबिर और अन्य संसाधनों की मदद से कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी. रविवार की दोपहर नाटकीय ढंग से अपहृत बच्चा क्षेत्र के भूमिया के पुल से सकुशल बरामद हुआ. पुलिस बच्चे को थाने ले आई. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्चे को उनके सपुर्द कर दिया.
अज्ञात बदमाश पुलिस की डर से अपहृत बच्चे को खुद छोड़कर फरार हो गए. अब पुलिस उन अपहरणकर्ताओं का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया था.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी
इसे भी पढे़ं- दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल