मेरठः जिला पुलिस ने 10 साल के अपहृत बच्चे को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगी बुआ ने हत्या के लिए बच्चे का अपहरण किया था. पूरे मामले की करतूत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी बुआ की तलाश कर रही थी.
सर्वे के बहाने आई थी बुआ
पूरा मामला मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र की देवलोक कॉलोनी का है, जहां से शुक्रवार को 10 वर्षीय मासूम प्रिंस का उसकी सगी बुआ ने अपहरण कर लिया था. मासूम प्रिंस के पिता अक्षय लाल ई रिक्शा चलाते हैं और उनका शुक्रवार को 10 वर्षीय बेटा प्रिंस लगभग दोपहर 1:30 बजे अपनी छोटी दो बहनों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान दो महिलाएं सर्वे करने के लिए गली में आई और प्रिंस को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गईं.
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
पूरी घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, फुटेज देखने के बाद बच्चे के पिता ने कद-काठी के हिसाब से उसकी बुआ सविता पर अपहरण करने का शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर छानबीन शुरू की तो शास्त्री नगर स्थित एक मकान से बच्चे को बरामद भी कर लिया.
थाना टीपी नगर क्षेत्र से 10 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया है. मुख्य आरोपी बच्चे की बुआ उसकी सहेली और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-अखिलेश नारायण, एसपी सिटी