मेरठ: सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक परिवार के सभी लोग यानि बच्चे तक हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस परिवार बच्चे भी हथियारों से ऐसे खेल रहे हैं, जैसे किसी खिलौने से खेलते हो.
हर्ष फायरिंग पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस
हर्ष फायरिंग को लेकर प्रदेश पुलिस के मुख्य के आदेश है कि जिस थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग होगी उस थाना क्षेत्र के थानेदार और सीओ पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद पुलिस आज तक इस पर लगाम नहीं कस पाई. हाल ही में वायरल हुए हवाई फायरिंग टीपी नगर क्षेत्र की बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो विजयदशमी के पर्व की है.
वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली गई है. उनके लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए गए हैं, जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी.
-अजय साहनी, एसएसपी मेरठ
इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर में क्षत्रिय महासभा ने की अपील, कार्यक्रम में न करें हर्ष फायरिंग