ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नजर, पढ़िए पूरी खबर - मेरठ का समाचार

मेरठ का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. कोविड वार्ड में शवों से आभूषण भी चोरी होने लगे हैं.

शवों से आभूषण की चोरी
शवों से आभूषण की चोरी
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:06 AM IST

Updated : May 25, 2021, 10:49 AM IST

मेरठः जिले का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज इस समय अपनी बदनामियों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. मेडिकल कॉलेज में संक्रमित मरीजों के साथ हो रहे एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं. कोविड वार्ड में शवों से आभूषण भी चोरी हो रहे हैं. जिसको लेकर परिजनों में मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ आक्रोश है. कोविड संक्रमित महिला मरीज की मौत के बाद उनके डेडबॉडी से कीमती आभूषणों की चोरी हो रही है. परिजन के विरोध करने पर स्टॉफ पीतल के जेवर वापस लौटा रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को कई परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को मुरादनगर निवासी संजय ने कोरोना संक्रमित होने पर अपनी मां ज्ञानवती को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान 27 अप्रैल को ज्ञानवती की मौत हो गई. कोविड वार्ड से फोन करके परिजनों को बुलाकर शव को प्लास्टिक के बॉडी बैग में पैक करके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने शव को मुरादनगर श्मशानघाट ले जाकर अंतिम दर्शन किये तो मृतक के कानों से सोने के कुंडल गायब मिले. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में आभूषण चोरी होने का खुलासा हुआ. मां के कानों से सोने के कुंडल गायब होने के बाद बेटे ने मेडिकल कॉलेज में संपर्क किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- अपनों से आहत सिपाही ने दिया इस्तीफा, बहराइच SP ने हरदोई SP को लिखा पत्र

मेडिकल स्टॉफ पर गहने चोरी करने का आरोप

मां के अंतिम संस्कार के बाद संजय ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत की. लेकिन मेडिकल प्रशासन ने उसे जांच-पड़ताल का आश्वासन देकर टाल दिया. मां के कुंडल को लेकर पीड़ित संजय अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गया. लेकिन कुंडल नहीं मिले. सोमवार को संजय परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचा और मां के कुंडल की मांग करते हुए हंगामा करने लगा. परिजनों ने कोविड वार्ड में तैनात स्टॉफ पर शवोंं से गहने चोरी करने का आरोप लगाया है.

शव से चोरी हुए सोने के कुंडल

परिजनों के मुताबिक जिस दिन उनकी मां की मौत हुई थी तो डेडबॉडी को बैग में पैक करने से पहले हाथों से कंगन और कानों से सोने के कुंडल भी चुराए गए थे. लेकिन जब मेडिकल स्टॉफ को पता चला कि कंगन पीतल के हैं, तो उन्हें थमा दिए गए. जबकि सोने के कुंडल नहीं लौटाए.

इसे भी पढ़ें- यूपी: पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि

दूसरे शव से अंगूठी चोरी करने का आरोप

शवों से गहने चोरी के बाद हंगामे का पता चला तो रोहटा रोड़ निवासी नवीन अरोड़ा भी मेडिकल कॉलेज पंहुच गए. उन्होंने भी अपनी बहन के शव से सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाया है. उसने कोरोना संक्रमित होने पर अपनी बहन रूबी अरोड़ा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां 13 मई को रूबी की मौत हो गई थी. मेडिकल स्टॉफ ने उसकी बहन की मौत होने पर सोने की अंगूठी चुरा ली थी. मेडिकल कॉलेज में हंगामा बढ़ा तो थाना मेडिकल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्तिथि को संभाला. पुलिस ने दोनों से तहरीर लेकर जांच का आश्वासन देकर घर भेज दिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में संक्रमित शवों से गहने चुराने का मामला सामने आया है. दोनों परिजनों ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

प्रिंसिपल ने दी सफाई

वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि अस्पताल में मरीज भर्ती करने से पहले ही परिजनों को कीमती सामान और सोने चांदी के जेवर घर ले जाने के लिए बोल दिया जाता है. अगर कोविड वार्ड में संक्रमित शवों से जेवर चोरी हुए हैं, तो ये गंभीर मामला है. परिजनों की शिकायतें आई हुई है. कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी शिकायतों की जांच कराई जा रही है.

मेरठः जिले का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज इस समय अपनी बदनामियों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. मेडिकल कॉलेज में संक्रमित मरीजों के साथ हो रहे एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं. कोविड वार्ड में शवों से आभूषण भी चोरी हो रहे हैं. जिसको लेकर परिजनों में मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ आक्रोश है. कोविड संक्रमित महिला मरीज की मौत के बाद उनके डेडबॉडी से कीमती आभूषणों की चोरी हो रही है. परिजन के विरोध करने पर स्टॉफ पीतल के जेवर वापस लौटा रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को कई परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को मुरादनगर निवासी संजय ने कोरोना संक्रमित होने पर अपनी मां ज्ञानवती को मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान 27 अप्रैल को ज्ञानवती की मौत हो गई. कोविड वार्ड से फोन करके परिजनों को बुलाकर शव को प्लास्टिक के बॉडी बैग में पैक करके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने शव को मुरादनगर श्मशानघाट ले जाकर अंतिम दर्शन किये तो मृतक के कानों से सोने के कुंडल गायब मिले. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में आभूषण चोरी होने का खुलासा हुआ. मां के कानों से सोने के कुंडल गायब होने के बाद बेटे ने मेडिकल कॉलेज में संपर्क किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- अपनों से आहत सिपाही ने दिया इस्तीफा, बहराइच SP ने हरदोई SP को लिखा पत्र

मेडिकल स्टॉफ पर गहने चोरी करने का आरोप

मां के अंतिम संस्कार के बाद संजय ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत की. लेकिन मेडिकल प्रशासन ने उसे जांच-पड़ताल का आश्वासन देकर टाल दिया. मां के कुंडल को लेकर पीड़ित संजय अधिकारियों के चक्कर काटकर थक गया. लेकिन कुंडल नहीं मिले. सोमवार को संजय परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचा और मां के कुंडल की मांग करते हुए हंगामा करने लगा. परिजनों ने कोविड वार्ड में तैनात स्टॉफ पर शवोंं से गहने चोरी करने का आरोप लगाया है.

शव से चोरी हुए सोने के कुंडल

परिजनों के मुताबिक जिस दिन उनकी मां की मौत हुई थी तो डेडबॉडी को बैग में पैक करने से पहले हाथों से कंगन और कानों से सोने के कुंडल भी चुराए गए थे. लेकिन जब मेडिकल स्टॉफ को पता चला कि कंगन पीतल के हैं, तो उन्हें थमा दिए गए. जबकि सोने के कुंडल नहीं लौटाए.

इसे भी पढ़ें- यूपी: पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि

दूसरे शव से अंगूठी चोरी करने का आरोप

शवों से गहने चोरी के बाद हंगामे का पता चला तो रोहटा रोड़ निवासी नवीन अरोड़ा भी मेडिकल कॉलेज पंहुच गए. उन्होंने भी अपनी बहन के शव से सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाया है. उसने कोरोना संक्रमित होने पर अपनी बहन रूबी अरोड़ा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां 13 मई को रूबी की मौत हो गई थी. मेडिकल स्टॉफ ने उसकी बहन की मौत होने पर सोने की अंगूठी चुरा ली थी. मेडिकल कॉलेज में हंगामा बढ़ा तो थाना मेडिकल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्तिथि को संभाला. पुलिस ने दोनों से तहरीर लेकर जांच का आश्वासन देकर घर भेज दिया. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में संक्रमित शवों से गहने चुराने का मामला सामने आया है. दोनों परिजनों ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

प्रिंसिपल ने दी सफाई

वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि अस्पताल में मरीज भर्ती करने से पहले ही परिजनों को कीमती सामान और सोने चांदी के जेवर घर ले जाने के लिए बोल दिया जाता है. अगर कोविड वार्ड में संक्रमित शवों से जेवर चोरी हुए हैं, तो ये गंभीर मामला है. परिजनों की शिकायतें आई हुई है. कॉलेज प्रशासन की ओर से सभी शिकायतों की जांच कराई जा रही है.

Last Updated : May 25, 2021, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.