मेरठ: जिले में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. पीएम की अपील के बाद पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है. जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन देते हुए लोग एकजुट नजर आए हैं. वहीं जिले के मुख्य चौराहों पर भारी पुलिसबल तैनात है. साथ ही एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए पीएम मोदी ने 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. ऐसे में मेरठ की भूमि पर भी कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ा असर देखने को मिला है. पीएम की अपील के बाद मेरठ की गलियों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- विदेश से आने वाले यात्रियों की हथेली पर लगाई जा रही स्टैंप, 14 दिन तक घर में रहने की हिदायत