मेरठ: बागपत के महावतपुर निवासी जगमाल सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. जिसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया. जगमाल सिंह ने करीब 10 साल पहले 2012 में मेडिकल कॉलेज मेरठ को देहदान करने का संकल्प लिया था. उन्होंने परिवार से कहा था कि उनकी मृत्यु के बाद उनके मृत शरीर को मेडिकल कॉलेज मेरठ को दान कर दें.
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि जगमाल महावतपुर जनपद बागपत के निवासी थे. उनके दो बेटे और तीन बेटी हैं. जगमाल के निधन के बाद उनके बड़े बेटे ने मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग (Anatomy Department) की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीती सिन्हा से सम्पर्क किया और उनका शरीर दान कर दिया. डॉ. प्रीति सिन्हा ने बताया कि जगमाल सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने जो संकल्प लिया था, उसे उनके परिवार ने निभाया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. शरीर रचना विभाग उनका सदैव आभारी रहेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या के अनुपात में अध्ययन के लिए मृत शरीर कम ही मिल पाते हैं.
यह भी पढ़ें: मेरठ में किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
डॉ. विदित दीक्षित का कहना है कि अगर मृत शरीर नहीं मिलेंगे तो भविष्य के डॉक्टर्स कैसे तैयार होंगे. मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए देहदान तो किसी वरदान से कम नहीं है. वहीं, प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि पूरा मेडिकल कॉलेज उनके इस कार्य के लिए सदा आभारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: मेरठ में युवती की अश्लील फोटो वायरल फिर घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग