ETV Bharat / state

Investor Summit in Meerut: दस हजार करोड़ का निवेश जुटाने की तैयारी, अभी तक 333 उद्यमी आए आगे - मेरठ में इन्वेस्टर समिट

मेरठ में आगामी 20 जनवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसे मेरठ के औद्योगिक विकास में बड़े आयोजन के रूप में देखा जा रहा है. चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 4:19 PM IST

मेरठः फरवरी में प्रदेश सरकार की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले के आलाधिकारियों को निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए लगाया गया है. उद्योगों का ब्योरा मांगा जा रहा है. साथ ही जिलेवार भी इनवेस्टर्स समिट कराने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में मेरठ में भी इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी हो रही है.

मेरठ में उद्योग उपायुक्त ने दी यह जानकारी.

इस बारे में उद्योग उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने बताया कि नए उद्यमियों के लिए ये बेहतरीन मौका है. शहर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन 20 जनवरी को होगा. समिट में विभिन्न विभागों के द्वारा उद्यमियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. मेरठ की इंडस्ट्री के तमाम उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. मेरठ के प्रमुख उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे. इनमें स्पोर्ट्स गुड्स, पेपर इंडस्ट्री, ब्रास बैंड, ज्वैलरी आदि के उत्पाद प्रमुख हैं. स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.

Etv bharat
मेरठ में समिट के आयोजन की तैयारी.



उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र का कहना है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से इंडस्ट्रीयल शोकेस तैयार किया जाएगा. जिले के 333 निवेशकों ने निवेश के लिए रुचि दिखाई है. इनके साथ ही जिले के सभी औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में उद्यमियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेजों के फाइनल ईयर के छात्रों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इस समिट में कई सेशन होंगे. इसमें निवेश को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पिछली बार मेरठ से 600 करोड़ के प्रस्ताव गए थे. इनमें से 300 करोड़ के प्रस्ताव पर अमल भी हुआ.


दीपेंद्र ने बताया कि अब तक जिले में 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के इंटेंट फाइल हुए हैं. उपायुक्त का कहना है कि इससे सहज ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशक का जो रुझान है वह बहुत व्यापक स्तर पर है. निवेश को लेकर उद्यमियों में बड़ी उत्सुकता है. उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर में करीब 4800 करोड़ रुपये के इटेंट फाइल हुए हैं. हाउसिंग डिपार्टमेंट के करीब 2 हजार करोड़ रुपये के आसपास के इंटेंट फाइल हुए हैं. इनके अलावा स्टेशनरी, पब्लिसिंग, स्पोर्ट्स गुड्स, टूरिस्म डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपॉर्टमेन्ट समेत हैंडलूम टैक्सटाइल के लिए भी लगभग 1400 करोड़ रुपये के इंटेंट फाइल हुए हैं. उद्यमियों को सभी तरह की जानकारियां मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Kuldeep Singh Sengar Gets Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी

मेरठः फरवरी में प्रदेश सरकार की ओर से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले के आलाधिकारियों को निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए लगाया गया है. उद्योगों का ब्योरा मांगा जा रहा है. साथ ही जिलेवार भी इनवेस्टर्स समिट कराने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में मेरठ में भी इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारी हो रही है.

मेरठ में उद्योग उपायुक्त ने दी यह जानकारी.

इस बारे में उद्योग उपायुक्त दीपेंद्र कुमार ने बताया कि नए उद्यमियों के लिए ये बेहतरीन मौका है. शहर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन 20 जनवरी को होगा. समिट में विभिन्न विभागों के द्वारा उद्यमियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. मेरठ की इंडस्ट्री के तमाम उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे. मेरठ के प्रमुख उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे. इनमें स्पोर्ट्स गुड्स, पेपर इंडस्ट्री, ब्रास बैंड, ज्वैलरी आदि के उत्पाद प्रमुख हैं. स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.

Etv bharat
मेरठ में समिट के आयोजन की तैयारी.



उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र का कहना है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से इंडस्ट्रीयल शोकेस तैयार किया जाएगा. जिले के 333 निवेशकों ने निवेश के लिए रुचि दिखाई है. इनके साथ ही जिले के सभी औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में उद्यमियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेजों के फाइनल ईयर के छात्रों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इस समिट में कई सेशन होंगे. इसमें निवेश को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पिछली बार मेरठ से 600 करोड़ के प्रस्ताव गए थे. इनमें से 300 करोड़ के प्रस्ताव पर अमल भी हुआ.


दीपेंद्र ने बताया कि अब तक जिले में 10 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के इंटेंट फाइल हुए हैं. उपायुक्त का कहना है कि इससे सहज ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशक का जो रुझान है वह बहुत व्यापक स्तर पर है. निवेश को लेकर उद्यमियों में बड़ी उत्सुकता है. उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर में करीब 4800 करोड़ रुपये के इटेंट फाइल हुए हैं. हाउसिंग डिपार्टमेंट के करीब 2 हजार करोड़ रुपये के आसपास के इंटेंट फाइल हुए हैं. इनके अलावा स्टेशनरी, पब्लिसिंग, स्पोर्ट्स गुड्स, टूरिस्म डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपॉर्टमेन्ट समेत हैंडलूम टैक्सटाइल के लिए भी लगभग 1400 करोड़ रुपये के इंटेंट फाइल हुए हैं. उद्यमियों को सभी तरह की जानकारियां मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Kuldeep Singh Sengar Gets Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.