मेरठ: मेहनताना मांगने पर बाग के ठेकेदार ने बंधक बनाकर छह बच्चों की पिटाई कर दी. किसी तरह बच्चे बंधन मुक्त होकर घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती सुनाई. उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ थाने पर तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. एसपी देहात ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुरा में रणवीर सिंह का आम का बाग है. छोटे व सलमान ने बाग को ठेके पर ले रखा है. ग्राम टेहरकी के रहने वाले सतीश ने बताया कि उनके बेटे रोहन उसके साथी प्रियांशु, विजय, अवनीत, चेतन समेत छह बच्चों से जबरन आम के बाग में एक माह तक मजदूरी कराई गई.
बच्चों ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें मोबाइल चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी. डर की वजह से उन्होंने ठेकेदार की करतूत की जानकारी परिजनों को नहीं दी. एक माह पूरे होने पर बच्चों ने अपना मेहनताना मांगा तो ठेकेदार ने उनकी पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़े-आगरा में जीशान मौत मामले ने पकड़ा तूल, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
थाने स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को बच्चे परिजनों संग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने तहरीर के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप