मेरठ: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आ सकता है. ऐसे में पूरे देश सहित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि जो भी फैसला आए, उसे खुले मन से सभी स्वीकार करें. इसी क्रम में अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर सिविल डिफेंस भी सक्रिय हो गया है. जिले में डीएम के आदेश पर सिविल डिफेंस के वार्डनों की बैठक आयोजित की गई.
- आयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मद्देनजर सिविल डिफेंस भी सक्रिय हो गया है.
- डीएम के आदेश पर जिले में सिविल डिफेंस के वार्डनों की बैठक आयोजित की गई.
- इस बैठक में डीएम द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई.
- इसको लेकर आज सुबह सिविल डिफेंस ने अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाया.
- सिविल डिफेंस के सदस्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को फैसले के बारे में सही से जानकारी देने की जानकारी दी गई.
- बैठक में यह भी बताया गया कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उससे कैसे बचाव किया जा सकता है.
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले में सिविल डिफेंस से जुड़े सभी लोगों ने भाग लिया. इसके लिए जिलाधिकारी मेरठ अनिल ढीगरा ने निर्देर्शित किया. डीएम के आदेश पर आज पूरे जिले में अभियान चलाया गया.
-नरेन्द्र सिंह मलिक, डिप्टी चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस