मेरठः जिले के देहली गेट थाना इलाके की कॉलोनी में मस्जिद के इमाम की शर्मनाक करतूत सामने आई है. जादू-टोने के नाम पर वो एक महिला के घर में घुस गया. इसके बाद उसके साथ रेप की कोशिश की. विरोध करने पर महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इमाम की हरकतें देख महिला ने शोर मचा दिया, जिसके बाद वहां पहुंचे परिजनों और आसपास के लोगों ने आरोपी इमाम को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. इमाम की शर्मनाक करतूत का पता चलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने इमाम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जादू-टोने के बहाने इमाम की घिनौनी करतूत
आपको बता दें कि थाना देहलीगेट इलाके के ईश्वरपुरी मोहल्ले में एक महिला अपने पति और परिवार के साथ रहती है. शनिवार की देर शाम मस्जिद के इमाम इमरान ने पहले महिला को जादू टोना कर अमीर बनाने का लालच दिया. इसके बाद जादू-टोना करने के बहाने उनके घर पहुंच गया. महिला का आरोप है कि आरोपी इमाम ने महिला को न सिर्फ अपने मोबाइल में अश्लील फोटो वीडियो दिखाई, बल्कि ब्लैकमेल करने की कोशिश की. आरोपी ने महिला के साथ रेप का प्रयास किया.
![थाना देहली गेट, मेरठ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mrt-01-imam-attemping-to-rape-vis-byte-7203472_14032021091059_1403f_1615693259_676.jpg)
पीड़ित के मुताबिक जब उसका विरोध किया, तो उसने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इमाम पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने लगा, तो महिला ने शोर मचा दिया. जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी इमाम को पकड़ लिया. इसी बीच महिला के पति और ननदोई घर पहुंच गये. आरोपी इमाम की पिटाई कर मोहल्लेवासियों ने पुलिस के हवाले कर कार्रवाई की मांग की है.
आरोपी इमाम गिरफ्तार
महिला का आरोप है कि पिछले कई सालों से मस्जिद का इमाम अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इमाम की करतूत पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाना दिल्ली गेट में जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की मांग की. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि महिला की तहरीर लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.