ETV Bharat / state

Meerut News : SSP ऑफिस के पास खड़ी फॉर्च्यूनर से अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद - Meerut SSP office

मेरठ में एसटीएफ की टीम ने एसएसपी दफ्तर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और 5 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

etv bharat
नदीम की गाड़ी
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 8:43 AM IST

मेरठः जिले में मंगलवार देर रात को एसएसपी दफ्तर के बाहर खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से पिस्टल बरामद की गई है. एसटीएफ को किसी ने सूचना दी थी कि शहर में एक बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी में अवैध असलहे लेकर घूम रहा है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसपी दफ्तर के पास में खड़ी एक कार के बारे में काफी देर तक पड़ताल की, जिसमें से पिस्टल बरामद की गई.

एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एक बदमाश फार्च्यूनर गाड़ी से आ रहा है और गाड़ी में अवैध असलहा भी लिए है. इसकी सूचना कहीं से दी गई थी. उन्होंने बताया कि एसएसपी ऑफिस के पास एक फार्च्यूनर गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी पाई गई, जिस पर UP-15 DP 4777 अंकित था. गाड़ी के पास कोई व्यक्ति नहीं था. सिविल लाइन पुलिस को बुलाकर गाड़ी को थाने ले जाया गया और इस दौरान उस गाड़ी तलाशी ली गई. तलाशी में गाड़ी से 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए हैं. इसके बाद गाड़ी के मालिक की शिनाख्त की गई, तो पता चला कि गाड़ी नदीम निवासी गांव असीलपुर थाना क्षेत्र किठौर के नाम पर पंजिकृत है.

गाड़ी से मिले पिस्टल और अन्य सामान के बाद पुलिस ने किठौर के असीलपुर के उसी पते पर दबिश भी दी, लेकिन नदीम घर पर नहीं मिला. फिलहाल गाड़ी मालिक नदीम बीएसपी से जुड़ा बताया जा रहा है, जो उस वक्त चर्चाओं में आया था जब किठौर थाने में कार्यवाहक थाना प्रभारी के जन्मदिन पर थाने में केक काटा गया था. सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाने का फोटो वीडियो वायरल हुए थे. उस वक्त पूरे मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों ने जांच भी कराई गई थी. इसके बाद थाने में केक काटने के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी.

पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे नदीम का आपराधिक इतिहास भी पुलिस अब खोज रही है. आलाधिकारियों का कहना है कि नदीम की गाड़ी से मिली पिस्टल के मामले में पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस पर अवैध असलहा कहां से आया. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही पुलिस ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक पिस्टल बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ किया था. अब एक कार में अवैध पिस्टल मिलने के बाद समझा जा सकता है कि अवैध हथियार का कारोबार जिले में जरूर फल फूल रहा है.

पढ़ेंः मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठः जिले में मंगलवार देर रात को एसएसपी दफ्तर के बाहर खड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से पिस्टल बरामद की गई है. एसटीएफ को किसी ने सूचना दी थी कि शहर में एक बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी में अवैध असलहे लेकर घूम रहा है. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसपी दफ्तर के पास में खड़ी एक कार के बारे में काफी देर तक पड़ताल की, जिसमें से पिस्टल बरामद की गई.

एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि एक बदमाश फार्च्यूनर गाड़ी से आ रहा है और गाड़ी में अवैध असलहा भी लिए है. इसकी सूचना कहीं से दी गई थी. उन्होंने बताया कि एसएसपी ऑफिस के पास एक फार्च्यूनर गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी पाई गई, जिस पर UP-15 DP 4777 अंकित था. गाड़ी के पास कोई व्यक्ति नहीं था. सिविल लाइन पुलिस को बुलाकर गाड़ी को थाने ले जाया गया और इस दौरान उस गाड़ी तलाशी ली गई. तलाशी में गाड़ी से 32 बोर की पिस्टल, 2 मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए हैं. इसके बाद गाड़ी के मालिक की शिनाख्त की गई, तो पता चला कि गाड़ी नदीम निवासी गांव असीलपुर थाना क्षेत्र किठौर के नाम पर पंजिकृत है.

गाड़ी से मिले पिस्टल और अन्य सामान के बाद पुलिस ने किठौर के असीलपुर के उसी पते पर दबिश भी दी, लेकिन नदीम घर पर नहीं मिला. फिलहाल गाड़ी मालिक नदीम बीएसपी से जुड़ा बताया जा रहा है, जो उस वक्त चर्चाओं में आया था जब किठौर थाने में कार्यवाहक थाना प्रभारी के जन्मदिन पर थाने में केक काटा गया था. सोशल मीडिया पर पुलिस के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाने का फोटो वीडियो वायरल हुए थे. उस वक्त पूरे मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों ने जांच भी कराई गई थी. इसके बाद थाने में केक काटने के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी.

पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे नदीम का आपराधिक इतिहास भी पुलिस अब खोज रही है. आलाधिकारियों का कहना है कि नदीम की गाड़ी से मिली पिस्टल के मामले में पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस पर अवैध असलहा कहां से आया. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही पुलिस ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक पिस्टल बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ किया था. अब एक कार में अवैध पिस्टल मिलने के बाद समझा जा सकता है कि अवैध हथियार का कारोबार जिले में जरूर फल फूल रहा है.

पढ़ेंः मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.