मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) जिले में पहली पत्नी के होते हुए दूसरा निकाह करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. परिजनों के साथ थाना लिसाड़ीगेट इलाके में दूसरा निकाह करने के जा रहे युवक की पहली पत्नी ने चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. पत्नी की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों समेत पति को हिरासत में ले लिया. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता रहता था, जिसके चलते उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है. बुधवार की शाम वह बिना तलाक एवं कोर्ट का निर्णय आए दूसरा निकाह कर रहा था. वहीं दुल्हन पक्ष के परिजनों का कहना है कि उन्हें दूल्हा बनकर आए युवक की पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब वे अपनी बेटी का निकाह उसके साथ नहीं केरेंगे.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली के गांव मुस्तफाबाद निवासी गुलफ्शा का निकाह करीब सात साल पहले दिल्ली निवासी इमरान के साथ हुआ था. निकाह के कुछ साल तो सब ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया और तलाक तक की नौबत आ गई. पीड़ित पत्नी गुलफ्शा ने कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर कर दी. फिलहाल दोनों के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.
बिना तलाक के दूसरा निकाह करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक इमरान ने कोर्ट में चल रहे विवाद का निर्णय आए बिना और पहली पत्नी से तलाक हुए बिना चोरी-छिपे दूसरा निकाह करने का प्लान बना लिया. पीड़ित गुलफ्शा ने बताया कि मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट इलाके की न्यू इस्लामनगर कॉलोनी में उसके पति इमरान की बहन अफसाना रहती है, जहां बुधवार की शाम इमरान दूसरे निकाह की तैयारी कर रहा था. निकाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. हाथों में मेहंदी लगाकर दुल्हन भी तैयार बैठी थी.
पत्नी ने चप्पलों से की पिटाई
किसी तरह इमरान के दूसरे निकाह की भनक गुलफ्शा को लग गई, जिसके बाद परिजनों के साथ गुलफ्शा न्यू इस्लामनगर कॉलोनी पहुंच गई. दूल्हा बने पति इमरान को देखकर गुलफ्शा और उसके परिजनों का पारा चढ़ गया, जिसके चलते गुलफ्शा और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुलफ्शा ने दूसरी शादी कर रहे अपने पति की चप्पलों से जमकर पिटाई की. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
थाने पहुंचा दूल्हा
हंगामे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस आरोपी पति इमरान समेत उसके परिजनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. गुलफ्शा ने पुलिस को बताया कि उसका पति बिना तलाक के दूसरा निकाह करने जा रहा था, जबकि उनका मामला कोर्ट में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें:- इस्लाम धर्म अपना चुके लोग खुद बताएं कैसे बने मुसलमान: मौलाना कल्बे जवाद
दुल्हन पक्ष को नहीं पता थी दूल्हे की हकीकत
वहीं दुल्हन के परिजनों ने बताया कि उनको इमरान के पहले निकाह की कोई जानकारी नहीं थी. लड़के वालों ने पहली पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. अब वह लोग पहले से शादीशुदा युवक के साथ अपनी बेटी का निकाह नहीं करेंगे. दुल्हन के परिजनों ने भी आरोपी दूल्हे एवं परिजनों पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पहली पत्नी के रहते दूसरा निकाह करने का मामला संज्ञान में आया है. थाना पुलिस को मामले की जांच के उपरांत कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं. फिलहाल आरोपी इमरान और उसके बहन-बहनोई के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है.