मेरठः सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही है. पुलिस ने महिला के पति और ससुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करते हुए तमंचा बरामद कर लिया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. वहीं पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला की हत्या हुई है.
11 साल पहले हुई थी शादी
लक्ष्मी नाम की महिला की शादी 11 साल पहले सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव निवासी प्रदीप के साथ हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे. विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. वहीं गुरुवार देर शाम लक्ष्मी का अपने पति से विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद महिला ने अपने मायके में फोन करके जानकारी दी, लेकिन देर रात को आरोपी प्रदीप ने पत्नी के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. आसपास के लोग घायल महिला को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की मौत हो गई.
पढे़ं- प्रदेश भर में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, जगह-जगह हुए कार्यक्रम
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पारिवारिक विवाद में आरोपी ने हत्या करना बताया है, लेकिन मायके पक्ष ने दहेज के लिए हत्या करने की तहरीर दी थी. इसके चलते आरोपियों पर हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है.