मेरठः जनपद में बीते कई दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते 24 सितंबर यानी शनिवार को कक्षा एक से 8 वीं कक्षा तक के स्कूलों में डीएम के निर्देश पर अवकाश घोषित कर दिया गया है.
बता दें कि बीते कई दिनों से वेस्टर्न यूपी में लगातार रुकरुक कर बारिश हो रही है. इसमें मेरठ समेत आसपास के कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Meerut Meteorological Department) ने बताया कि कुछ समय तक मौसम खराब रहने के ही आसार हैं, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद मेरठ के डीएम दीपक मीणा (DM Deepak Meena) के आदेश के बाद 24 सितंबर को कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई.
यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से संचालित 15 अस्पताल सीज
बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से डीएम के निर्देश के बाद जिले के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी अशासकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, राजकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानध्यापको को लिखित में आदेश दे दिए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि शनिवार को विद्यालय बदं रखे जाएं. हालांकि साथ ही आदेश ये भी है कि उक्त अवकाश की अवधि में ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर हो रहे अन्य विभागीय कार्यों का यथावत संपादन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-महिला से अभद्रता के आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर जवाब तलब