मेरठ: नकाबपोश बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर जावेद पहलवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने जावेद पहलवान को फतेहुल्लहपुर रोड पर घेर लिया. इस दौरान उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. जान बचाने के लिए जावेद एक मकान में जा घुसा, लेकिन नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसाते जावेद की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं नकाबपोश बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी पर थाना लिसाड़ी गेट पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: जमीन के लिए बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी फरार
नकाबपोश बदमाशों ने जावेद पहलवान नामक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. जावेद का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अखिलेश नारायण, एसपी सिटी