मेरठः बिजनौर हिस्ट्रीशीटर मुकीत अहमद की मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुकीत का शव जानी क्षेत्र में एक कार से बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुकीत बिजनौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव का रहने वाला था. उस पर बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. आज सुबह उसका शव जानी थान क्षेत्र के कांवड मार्ग पर उसकी ही कार में मिला. सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में शव होने की सूचना पर रहागीरों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को मुकीत के पास ही 15 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक मुकीत के सिर में गोली मारी गई है. उसके कार की बाईं तरफ की खिड़की खुली हुई थी. मामले की जांच के लिए फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक बीते कई सालों से वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में किराए के मकान पर रह रहा था और टैक्सी चलाने लगा था. मुकीत की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सुबह वो किसी यात्री को लेकर निकला था.
इसे भी पढ़ें- मेरठ एसपी सिटी का मोबाइल गुम होने की थाने में दे दी तहरीर, जांच का आदेश
पुलिस के मुताबिक मुकीत के बारे में बिजनौर पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है. बिजनौर के कई थानों में उसकी हिस्ट्रीशीट है. पता चला है कि कई लोगों से उसकी दुश्मनी थी. ऐसे में रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बिजनौर पुलिस से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.