मेरठ/संभल: दिल्ली में लव जिहाद के बाद जघन्य हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. कॉल सेंटर में काम करने वाली श्रद्धा के 35 टुकड़े की कहानी (shraddha delhi case) देखकर हर कोई हैरान है. वही अब हिंदू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. मेरठ में बुधवार को हिंदू संगठनों ने कमिश्नर चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. आरोपी आफताब (shraddha aftab delhi case) के पुतले पर जमकर चप्पल बरसाई और फिर उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया. वहीं, संभल में हिंदू जागरण मंच ने दोषी आफताब को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
दरअसल यह पूरा मामला मेरठ के कमिश्नर चौराहे का है. जहां पर हिंदू संगठन लव जिहाद और जघन्य हत्याकांड के मामले में कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की माने तो देश में लव जिहाद संगठित रूप से चलाया जा रहा है. जिसके पीछे कुछ विदेशी ताकत फंडिंग भी कर रही हैं और ऐसे मामलों में अगर कड़ी कार्रवाई होती है तो फिर यह मामले नजीर बन जाएंगे.
उन्होंने मांग की कि आफताब की एनआईए जांच होनी चाहिए. श्रद्धा हत्याकांड जांच के लिए सीबीआई के हवाले कर देना चाहिए. इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट में श्रद्धा हत्याकांड को चलाकर 15 दिन के भीतर आरोपी को फांसी की सजा भी देने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह बेटियों को प्रेम जाल में फंसा कर हत्या की जाएगी तो हिंदू समाज के लिए यह शर्म की बात है . देश की सरकारों को इन पर सख्त एक्शन लेना ही होगा . अन्यथा नृसंश हत्या के विरोध में क्रांति मेरठ से ही शुरू होगी.
संभल में भी प्रदर्शन और नारेबाजी
संभल में भी दोषी आफताब को फांसी की सजा की मांग उठने लगी है. हिंदू जागरण मंच ने जुलूस निकालकर आक्रोश व्यक्त किया है. वहीं डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर फांसी की मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शव के 12 टुकड़े बरामद, अब तक नहीं मिला सिर