ETV Bharat / state

Delhi Student Rape Case: पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे को हाईकोर्ट से जमानत - मेरठ की खबर

दिल्ली की छात्रा से रेप मामले (Delhi Student Rape Case) में आरोपी पूर्व सांसद शाहिद अखलाक (Former MP and Mayor Shahid Akhlaq) के बेटे को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 12:08 PM IST

मेरठः शहर के पूर्व सांसद व महापौर शाहिद अखलाक (Former MP and Mayor Shahid Akhlaq) के बेटे दानिश अखलाक को हाईकोर्ट से जमानत (High Court Grants Bail) मिल गई है. दानिश पर दिल्ली की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था. आरोप था कि दानिश ने होटल में उसके साथ रेप किया था. साथ ही रेप का अश्लील वीडियो भी बनाया था.

Etv bharat
29 सितंबर को कोर्ट ने खारिज की थी जमानत.

बता दें कि दिल्ली की छात्रा ने आरोप लगाया था कि बीती 20 अगस्त को दानिश दिल्ली के हौजखास स्थित एक रेस्टोरेंट में मिला था. उसके बाद 22 अगस्त को आरोपित ने छात्रा को मेरठ बुलाया था. मेरठ में दिल्ली दून बाईपास के होटल का मैनेजर ने उसे एक रूम बिना किसी तरह की एंट्री के दे दिया था. इसके बाद दानिश अखलाक उस रूम में पहुंचा था और उसने शराब पीकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद बाथरूम में नहाते हुए अश्लील वीडियो भी बनाया. इस मामले में पुलिस का रवैय्या ढुलमुल रहा. हालांकि बाद में दबाववश पुलिस को मुकदमा लिखकर कार्रवाई करनी पड़ी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी के मोबाइल पर कई हिंदू लड़कियों के नंबर सेव हैं. पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी दानिश की कोर्ट

इससे पहले भी एक बार एक घटनाक्रम हुआ था, तब एक रेस्टोरेंट के मैनेजर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि पूर्व सांसद के बेटे दानिश ने उसे पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया था. हालांकि दो दिन बाद पुलिस ने पूर्व सांसद के बेटे के पास पिस्टल होने से मना कर दिया था. पुलिस ने अपनी जांच के बाद मीडिया को बयान दिया था कि वह तो टॉय गन थी.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर हिंदू युवती से रेप का आरोप, गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के दोनों बेटों को जिला बदर करने की तैयारी

मेरठः शहर के पूर्व सांसद व महापौर शाहिद अखलाक (Former MP and Mayor Shahid Akhlaq) के बेटे दानिश अखलाक को हाईकोर्ट से जमानत (High Court Grants Bail) मिल गई है. दानिश पर दिल्ली की छात्रा ने रेप का आरोप लगाया था. आरोप था कि दानिश ने होटल में उसके साथ रेप किया था. साथ ही रेप का अश्लील वीडियो भी बनाया था.

Etv bharat
29 सितंबर को कोर्ट ने खारिज की थी जमानत.

बता दें कि दिल्ली की छात्रा ने आरोप लगाया था कि बीती 20 अगस्त को दानिश दिल्ली के हौजखास स्थित एक रेस्टोरेंट में मिला था. उसके बाद 22 अगस्त को आरोपित ने छात्रा को मेरठ बुलाया था. मेरठ में दिल्ली दून बाईपास के होटल का मैनेजर ने उसे एक रूम बिना किसी तरह की एंट्री के दे दिया था. इसके बाद दानिश अखलाक उस रूम में पहुंचा था और उसने शराब पीकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद बाथरूम में नहाते हुए अश्लील वीडियो भी बनाया. इस मामले में पुलिस का रवैय्या ढुलमुल रहा. हालांकि बाद में दबाववश पुलिस को मुकदमा लिखकर कार्रवाई करनी पड़ी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी के मोबाइल पर कई हिंदू लड़कियों के नंबर सेव हैं. पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी दानिश की कोर्ट

इससे पहले भी एक बार एक घटनाक्रम हुआ था, तब एक रेस्टोरेंट के मैनेजर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि पूर्व सांसद के बेटे दानिश ने उसे पिस्टल दिखाकर डराया धमकाया था. हालांकि दो दिन बाद पुलिस ने पूर्व सांसद के बेटे के पास पिस्टल होने से मना कर दिया था. पुलिस ने अपनी जांच के बाद मीडिया को बयान दिया था कि वह तो टॉय गन थी.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर हिंदू युवती से रेप का आरोप, गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के दोनों बेटों को जिला बदर करने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.